ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका की जर्जर सड़क का वीडियो, भारत का बताकर वायरल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर टूटी हुई सड़क का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टूटी हुई इस सड़क के बीच में से पानी की बौछारों को निकलते हुए देखा जा सकता है. इस पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो भारत की है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)

(ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो भारत का नहीं बल्कि सेंट्रल अमेरिका में स्थित एक देश Guatemala के Villa Nueva शहर का है.

  • वायरल वीडियो 12 सितंबर 2024 का है. Villa Nueva के अधिकार क्षेत्र में प्रशांत महासागर की ओर जाने वाली CA-9 सड़क के तकरीबन 14 किलोमीटर के पॉइंट पर डामर में "दरार" होने की वजह से सड़क का यह हाल हो गया था.

  • वीडियो वायरल होने के बाद Villa Nueva के मेयर, Mynor Morales Zurita ने घोषणा की कि सड़क संरक्षण कार्यकारी इकाई (Covial) ने CA -9 पर ऐसे गड्डों और संभावित सड़क के धंसने के खतरे की घोषणा की थी.

हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने इस वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमे यही वीडियो ग्वाटेमाला के एक प्रमुख अखबार Prensa Libre के आधिकारिक X हैंडल पर मिला.

  • इस वीडियो के कैप्शन को स्पैनिश से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद करने पर हमने पाया कि इसमें लिखा है "जल प्रवाह प्रशांत महासागर की ओर जाने वाले मार्ग के 14 किलोमीटर पर, विलालोबोस के उतरते समय, दक्षिणी लेन में डामर को नष्ट कर सकता है.

  • स्पैनिश वेबसाइट La Hora पर भी इस खबर को Villa Nueva का बताया गया था.

इस न्यूज रिपोर्ट को यहां पढ़ें

(सोर्स - स्क्रीनशॉट)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • इन रिपोर्ट्स के आधार पर हमने गूगल स्ट्रीट व्यू की मदद से इस लोकेशन को ढूंढने की कोशिश की.

  • गूगल स्ट्रीट व्यू पर CA-9 Villa Nueva, Guatemala सर्च करने पर हमे वायरल वीडियो में नजर आ रही लोकेशन मिल गई. हमनें वायरल वीडियो और गूगल स्ट्रीट व्यू में नजर आ रही लोकेशन में कई समानताओं देखी, जिसे आप तस्वीर में देख सकते हैं.

दोनों तस्वीरों में समानताओं को यहां देखा जा सकता है. 

(सोर्स - Altered by Quint Hindi)

दोनों तस्वीरों में बोर्ड, बिल्डिंग, पहाड़ पर टावर जैसे कई समानताओं को देखा जा सकता है. जिससे यह साबित होता है कि वायरल वीडियो में नजर आ रही लोकेशन भारत की नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: सड़क से पानी की बौछार निकलते हुए Guatemala के वीडियो को भारत का बताकर सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×