ADVERTISEMENTREMOVE AD

FACT CHECK: सब्जियों में इंजेक्शन लगाते लोगों का ये वीडियो स्क्रिप्टेड है

Fact Check: वीडियो के डिसक्लेमर में साफ बताया गया है कि ये वीडियो 'जागरूकता' फैलाने के लिए बनाया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें 3 लोगों को खेत में सब्जियों में इंजेक्शन लगाते देखा जा सकता है. वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स के सवाल पूछने पर तीनों कहते दिख रहे हैं कि वो कीड़ों की दवा डाल रहे हैं.

इसके बाद, ये तीनों शख्स वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स से बहस करते और झगड़ते भी दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है दावा?: वीडियो को NCIB Headquarters नाम के एनजीओ के X अकाउंट से शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, ''किसान के भेष में छिपे हुए शैतान, जिन्हें हम अन्नदाता कहकर पूजते है, उन्हीं के बीच में छिपे हुए कुछ स्वार्थी लोग जिन्हें देशद्रोही कहना गलत नहीं होगा, वो हमारे नसों में जहर घोल रहे हैं। सरकार को चाहिए कि हर शहर/ गाँव स्तर पर ऐसे लोगों चिन्हित करके रासुका की कार्यवाही करें।''

Fact Check: वीडियो के डिसक्लेमर में साफ बताया गया है कि ये वीडियो 'जागरूकता' फैलाने के लिए बनाया गया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/X)

स्टोरी लिखते समय तक इस वीडियो को 4 लाख 65 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

(ऐसे और पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

सच क्या है?: वायरल वीडियो असली घटना का नहीं, बल्कि स्क्रिप्टेड है.

  • वीडियो के लंबे वर्जन में दिए गए डिसक्लेमर में ये भी बताया गया है कि वीडियो को 'जागरूकता' के लिए बनाया गया है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर हमने वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन 'कृषि विकाश, Green Organic Nepal' नाम के एक फेसबुक पेज पर मिला, जहां इसे 1 सितंबर को अपलोड किया गया था. हालांकि, यहां भी वायरल दावे से ही मिलता जुलता दावा किया गया था.

  • फिर से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें Fatima Bonatto नाम के एक और फेसबुक पेज पर इसी वीडियो का एक और लंबा वर्जन मिला था.

  • यहां वीडियो के 3 मिनट 7वें सेकेंड पर एक धुंधला सा डिसक्लेमर दिख रहा है.

Fact Check: वीडियो के डिसक्लेमर में साफ बताया गया है कि ये वीडियो 'जागरूकता' फैलाने के लिए बनाया गया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • इसके अलावा, कैप्शन में भी डिसक्लेमर लिखकर बताया गया है कि इसे जागरूकता के लिए बनाया गया है.

  • इस पेज पर और भी वीडियो थे, जिनमें उन्हीं लोगों को देखा जा सकता है जो वायरल वीडियो में दिख रहे हैं. ये वीडियो आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

  • यहां तक वीडियो में रिकॉर्ड करने वाले शख्स की आवाज भी सबमें एक जैसी ही है.

(तुलना देखने के लिए स्वाइप करें)

  • इन एक्टर्स को दूसरे वीडियो में भी देखा जा सकता है.

    (फोटो: Altered by The Quint)

  • इसके अलावा, इस फेसबुक पेज के बायो में भी ये बताया गया है कि यहां डाला गया हर वीडियो स्क्रिप्टेड है.

Fact Check: वीडियो के डिसक्लेमर में साफ बताया गया है कि ये वीडियो 'जागरूकता' फैलाने के लिए बनाया गया है.

पेज के इंट्रो सेक्शन में भी बताया गया है कि यहां स्क्रिप्टेड वीडियो अपलोड किए गए हैं.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: साफ है कि सब्जियों में इंजेक्शन लगाकर उन्हें बड़ा करने की कोशिश करते दिख रहे लोगों का स्क्रिप्टेड वीडियो असली का बताकर शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×