सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोगों को घर का सामान हाथ में लेकर भागते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को हाल में जारी इजरायल-हमास (Israel-Hamas War) के बीच जंग से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
दावा: वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि, "इजरायली लोग फिलिस्तीनियों के घरों को लूट रहे है, भाग दौड़ कर उनका सामान ले जा रहे है!"
क्या यह दावा सही है ?: नहीं, यह दावा भ्रामक है. यह घटना हाल की नहीं बल्कि 2022 की है. जबकि इजरायल-हमास के बीच हालिया युद्ध 07 अक्टूबर 2023 से शुरू हुआ है.
2022 में फिलिस्तीनी-अमेरिकी पत्रकार शिरीन अबू अकलेह के अंतिम-संस्कार के दौरान हुई झड़पों के दौरान यह घटना हुई थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्रकार शिरीन अबू अकलेह को इजरायल सेना ने गोली मार दी थी. बाद में सेना ने अपनी गलती भी मान ली थी.
Washington Post के मुताबिक अबू अकलेह के अंतिम-संस्कार के दौरान भी इजरायल सेना ने फिलिस्तीनियों पर हमला किया था.
USA की आधारिक सरकारी वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में भी अबू अकलेह के जनाजे के दौरान इजरायली सेना के हमले और बर्बरता का जिक्र किया था. वह रिपोर्ट यहां पढ़ सकते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इन्हीं झड़पों का फायदा उठाकर कुछ इजरायल से आए लोगों ने घुसपैठ कर यरूशलेम में कुछ फिलिस्तीनी घरों पर कब्जा कर लिया था.
इस खबर को इजरायल के मीडिया Haaretz ने भी फिलिस्तिनियों के घरों पर कब्जा बताया था. वह आर्टिकल यहां पढ़ सकते हैं.
हमनें सच का पता कैसे लगाया: हमनें इस वीडियो को पहले कुछ की-फ्रेम में बांट दिया. फिर इन फ्रेम्स पर Google Lens की मदद से रिवर्स सर्च इमेज का इस्तेमाल किया.
हमारी सर्च में हमें इस्सा अमरो नाम के फिलिस्तीनी एक्टिविस्ट और पत्रकार के X हैंडल पर यही वीडियो मिला.
इस्सा अमरो ने इस वीडियो को 13 मई 2022 को पोस्ट किया था.
इससे मिलते जुलते कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें फेसबुक पर Voice of the Cape Radio - VOC नाम के फेसबुक पेज पर भी यही वीडियो मिला. इस पेज पर इस वीडियो को 14 मई 2022 को अपलोड किया गया था.
न्यूज रिपोर्ट्स: Middle East Eye नाम की न्यूज वेबसाइट ने 13 May 2022 को इस घटना पर इस हेडलाइन के साथ एक रिपोर्ट छापी थी - "इजरायली निवासियों ने हेब्रोन में फिलिस्तीनी मालिकाना हक वाली इमारत पर जबरन कब्जा कर लिया." (अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद)
इजरायली मीडिया वेबसाइट Haaretz के हवाले से Times of Israel ने भी इसे रिपोर्ट किया था. वह रिपोर्ट यहां पढ़ें.
निष्कर्ष: यह वीडियो साल 2022 से इंटरनेट पर मौजूद है और इसका हाल ही में जारी इजरायल-हमास युद्ध से कोई संबंध नहीं है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)