EVM को तोड़ते लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ये 2024 में हो रहे लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) का है.
क्या है दावा?: बीजेपी पर निशाना साधते हुए, पोस्ट में दावा किया गया है कि ये ईवीएम एक पार्टी नेता की गाड़ी से बरामद हुई थीं, जिसके बाद भीड़ ने इन्हें तोड़ दिया.
क्या ये दावे सच हैं?: नहीं, ये वीडियो पुराना है और इसका हाल में चल रहे लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है. ये घटना मई 2023 की है, जब कर्नाटक के विजयपुरा जिले में कुछ स्थानीय लोगों ने विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव अधिकारियों द्वारा ले जायी जा रहीं अतिरिक्त ईवीएम के साथ तोड़-फोड़ की थी.
हमें सच्चाई कैसे पता चली?: हमने गूगल लेंस की मदद से वीडियो के कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें प्रेस फ्री जर्नल की रिपोर्ट में छपे वैसे ही विजुअल्स मिले.
इसमें कहा गया है कि ईवीएम ले जा रही चुनाव ड्यूटी गाड़ी को रोकने के बाद विजयपुरा जिले के मसाबिनल से लगभग 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
चुनाव आयोग के मुताबिक, एक सेक्टर अधिकारी के साथ मारपीट की गई थी और दो कंट्रोल और बैलेट यूनिट के साथ-साथ तीन वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल्स (VVPATs) को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाया गया था.
पुलिस का बयान: मई 2023 में, द क्विंट से बात करते हुए विजयपुरा के एसपी आनंद कुमार ने कंफर्म किया था कि चुनाव अधिकारी अतिरिक्त ईवीएम ले जा रहे थे, जब उन्हें रोका गया था. उन्होंने बताया कि 14 लोगों को हिरासत में लिया गया था.
मतदान केंद्रों के पास मौजूद लोगों को लगा कि वोटिंग खत्म से पहले ईवीएम को अवैध रूप से ले जाया जा रहा है और इसलिए उन्होंने इसे तोड़ दिया.आनंद कुमार, SP विजयपुरा
ECI का प्रेस नोट: टीम वेबकूफ ने कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का एक प्रेस नोट एक्सेस किया है. नोट ने बसवना बागेवाड़ी निर्वाचन क्षेत्र के एक स्ट्रॉन्ग रूम से मसाबिनाल तक रिजर्व ईवीएम और वीवीपैट ले जाने वाले अधिकारियों की जानकारी को कंफर्म किया है. नोट में कहा गया है कि 24 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया था.
दोबारा शेयर हो रहा वीडियो?: हम इस वीडियो की सच्चाई मई 2023 में भी सामने लेकर आए थे, जब दावा किया गया था कि ये ईवीएम बीजेपी नेता की कार से बरामद की गई हैं. अधिक जानकारी के लिए नीचे हमारा वीडियो देखें.
निष्कर्ष: ये साफ है कि ये वीडियो पुराना है और इसका 2024 लोकसभा चुनाव से संबध नहीं है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)