प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 8 मई को तेलंगाना के करीमनगर में दिए भाषण में दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उद्योग घराने अडानी और अंबानी का जिक्र करना बंद कर दिया है. इस वीडियो में पीएम मोदी ये भी आरोप लगाते हैं कि पहले राहुल अडानी - अंबानी की आलोचना खूब करते थे. पर लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Elections 2024) घोषित होने के बाद से ही उन्होंने आलोचना करना बंद कर दिया है.
पीएम मोदी ने क्या कहा ? : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के X हैंडल से उनके इस भाषण का हिस्सा पोस्ट किया गया. यहां पीएम मोदी कहते दिख रहे हैं.
साथियों, आपने देखा होगा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले 5 साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरू करते थे. जबसे उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हो गया, तबसे उन्होंने एक नई माला जपना शुरू की है. 5 साल से एक ही माला जपते थे, 5 उद्योगपति, 5 उद्योगपति, 5 उद्योगपति. फिर धीरे धीरे कहने लगे अंबानी- अडानी. लेकिन, जबसे चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी अडानी को गाली देना बंद कर दिया. मैं आज तेलंगाना की धरती से पूछना चाहता हूं. जरा ये शहजादे घोषित करें कि चुनाव में अंबानी अडानी से कितना माल उठाया है? काले धन के कितने बोरे भरकर के रुपए मारे हैं? क्या टेम्पो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंची हैं क्या? क्या सौदा हुआ है? कि आपने रातों रात अडानी अंबानी को गाली देना बंद कर दिया. जरूर दाल में कुछ काला है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
क्या ये सच है ? : नहीं, प्रधानमंत्री का ये दावा तथ्यों की कसौटी पर खरा नहीं उतरता. पीएम का दावा है कि राहुल ने लोकसभा चुनाव घोषित होने के बाद से अडानी - अंबानी की आलोचना करना बंद कर दिया.
हालांकि, सच्चाई ये है कि लोकसभा चुनाव की वोटिंग शुरू होने के बाद भी राहुल ने एक नहीं कई बार उद्योग घराने अडानी - अंबानी की आलोचना करते हुए ऐसे कई आरोप लगाए हैं जो वो पहले भी लगाते रहे हैं.
हमें 19 अप्रैल के बाद के राहुल के ऐसे 16 भाषण मिले, जिनमें वो अडानी अंबानी का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग शुरू होने के बाद यानी 19 अप्रैल 2024 के बाद के राहुल गांधी के भाषण सुने. कई भाषणों में राहुल ने अडानी - अंबानी का जिक्र किया है. एक - एक करके देखते हैं.
बिहार के भागलपुर में (20 अप्रैल 2024)
5 :14 मिनट पर राहुल कहते हैं, आज हिंदुस्तान में 22 लोगों के पास उतना ही धन है, जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है. आप सोचिए एक तरफ 22 लोग दूसरी तरफ 70 करोड़ लोग. 70 करोड़ लोग हिंदुस्तान में ऐसे हैं, जिनकी आमदनी 100 रुपए से कम है. एक तरफ अडानी - अंबानी देश का पूरा का पूरा धन उनको दिया जाता है. दूसरी तरफ गरीब लोग किसान - मजदूर, छोटे व्यापारी.
उत्तरप्रदेश के अमरोहा में (20 अप्रैल 2024)
भाषण में 1:24 मिनट पर राहुल गांधी कहते हैं, ''अडानी नाम आपने सुना होगा. देश के सारे के सारे एयरपोर्ट उसको दे दिए, बिजली, खदानें, डिफेंस की पूरी की पूरी इंडस्ट्री दे दी.''
महाराष्ट्र के सोलापुर में (24 अप्रैल 2024)
इस भाषण में 6:36 मिनट पर राहुल सवाल उठाते दिख रहे हैं कि जितना टैक्स आम आदमी को देना होता है, उतना ही टैक्स अडानी से क्यों लिया जाता है ?
ये लिस्ट बहुत लंबी है. अब ज़रा फास्ट फॉरवर्ड करते हुए देखते हैं राहुल ने किन - किन भाषणों में अंबानी - अडानी का नाम लिया.
कर्नाटक के बीजापुर में 26 अप्रैल 2024 के भाषण में 12:47 मिनट पर राहुल ये आरोप लगाते हैं कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की बीजेपी सरकार ने सारा फायदा अडानी को पहुंचाया है.
ओडिशा के केंद्रपुरा में 28 अप्रैल 2024 को दिए इस भाषण में 10:45 मिनट पर राहुल गांंधी को ये आरोप लगाते सुना जा सकता है कि CM नवीन पटनायक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य 'अडानी को सौंप दिया'.
दमन और दियू में 28 अप्रैल को दिए भाषण में 14:25 मिनट के बाद राहुल ये आरोप लगाते हैं कि सरकार इस सुंदर लोकेशन पर अडानी का नाम लिख देना चाहती है. आगे राहुल कहते हैं ''वो चाहते हैं कि इस बीच पर लोग आएं तो आपका फायदा ना हो, बीच पर साइन हो अडानी बीच.'
गुजरात के पाटण में 29 अप्रैल 2024 को दिए इस भाषण में 9:18 मिनट पर राहुल अडानी और अंबानी का नाम लेते हुए कहते हैं कि ऐसे 20-25 लोग हैं. आगे आरोप लगाते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजदूरों का किसानों का कर्जा माफ नहीं किया पर इन 20-25 लोगों का किया.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 29 अप्रैल 2024 को दिए भाषण में राहुल गांधी 18:25 मिनट पर कहते हैं कि ''इनकी विचारधारा अडानी, अंबानी जैसे लोगों को देश की जमीन, जंगल, जल देने की है.''
मध्यप्रदेश के भिंड में 30 अप्रैल 2024 को दिए भाषण में राहुल 24:35 मिनट के बाद आरोप लगाते दिख रहे हैं कि 2-3 अरबपतियों को सारा धन दिया जाता है. आगे राहुल कहते हैं कि रेलवे, डिफेंस हर क्षेत्र का काम अडानी को दिया गया है. ये भी आरोप लगाते हैं कि नए कृषि कानून भी अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए बनाए गए थे.
कर्नाटक के शिवमोंगा के इस भाषण में 36:25 मिनट पर राहुल गांधी मोदी सरकार पर पिछले 10 साल में 22 लोगों के लिए काम करने का आरोप लगाते हैं. आगे राहुल अडानी - अंबानी का नाम लेते हुए आरोप लगाते हैं कि हिंदुस्तान का धन लेकर इन लोगों की जेब में डाला गया.
महाराष्ट्र के पुणे में 3 मई 2024 को दिए भाषण में 11 मिनट के बाद राहुल ये आरोप लगाते हैं कि मीडिया पर भी अडानी का नियंत्रण है.
तेलंगाना के गढ़वाल में राहुल ने अपने भाषण में आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने अडानी - अंबानी जैसे उद्योगपतियों का लाखों करोड़ रुपए कर्जा माफ किया. इस भाषण में 36:30 मिनट के बाद राहुल को ये बात कहते सुना जा सकता है.
मध्यप्रदेश के रतलाम में 6 मई 2024 को दिए भाषण में 23 मिनट के बाद राहुल मीडिया पर आरोप लगाते दिख रहे हैं कि वो आदिवासियों की बात कभी नहीं करते. आगे आरोप लगाते हैं कि मीडिया अंबानी की शादी, बॉलीवुड और नाचगाना दिखाता है पर आदिवासियों पर होने वाला अत्याचार नहीं दिखाता.
राहुल के मई महीने के कुछ भाषणों को विस्तार से यहां देखा जा सकता है, जिनमें राहुल ने अडानी - अंबानी का जिक्र किया है.
मध्यप्रदेश के खरगौन में (6 मई 2024)
14 : 32 मिनट पर राहुल कहते हैं
भाईयों औऱ बहनों, अगर संविधान खत्म हो गया तो जो भी अधिकार आपको मिले हैं सारा का सारा गायब हो जाएगा, खत्म हो जाएगा. आपकी जमीन, आपका जल, आपका जंगल, रिजर्वेशन, पब्लिक सेक्टर, सारा का सारा गायब हो जाएगा और हिंदुस्तान में 22-25 लोगों का राज होगा. ये कौन लोग हैं? हिंदुस्तान के अरबपति हैं, अडानी जैसे लोग हैं. जिनकी आंख आपकी जमीन पर है. आपके जंगल पर और आपके जल पर है. ये चाहते हैं कि आपका जल जमीन और जंगल आपसे छीन लिया जाए और इनके हवाले कर दिया जाए. और ये नरेंद्र मोदी जी के खास मित्र हैं. अडानी का नाम सुना है आपने? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपकी जमीन, आपका जल आपका जंगल उनको देना चाहते हैं.
झारखंड के चाईबासा में (7 मई 2024)
इस भाषण में 25 : 50 मिनट पर राहुल कहते हैं ''भाइयों और बहनों, संविधान से आपको आरक्षण मिलता है, संविधान से आपको नौकरियों मिलती हैं, संविधान से आपके बच्चों की शिक्षा होती है, संविधान से आपके बच्चों का इलाज किया जाता है. अगर ये मिट जाएगा तो आदिवासी कहीं के नहीं रहेंगे. दलित औऱ पिछड़ा वर्ग कहीं का नहीं रहेगा, सारा का सारा 10 -15 अरबपतियों के हाथ में चला जाएगा. अडानी नाम है आप जानते हो, उसकी नजर आपके जंगल, जमीन और जल पर है और नरेंद्र मोदी उनके लिए काम करते हैं.''
झारखंड के गुमला में (7 May 2024)
इस भाषण में 24:08 मिनट पर राहुल गांधी कहते हैं ''बीजेपी कहती है आप वनवासी हो और फिर पूरा का पूरा जंगल वो अडानी को देते हैं. 24 घंटा अडानी के हवाले जंगल करते रहते हैं.''
राहुल गांधी की तरफ से प्रधानमंत्री के आरोपों पर प्रतिक्रिया भी दी गई है.
(हमने इस दावे को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों से संपर्क किया है. जवाब आने पर रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा)
निष्कर्ष : मतलब साफ है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दावा सच नहीं है कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद अपने भाषणों में अडानी - अंबानी की आलोचना करना बंद कर दिया है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)