सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे के पैर बांधकर उल्टा लटकाकर उससे मारपीट की जा रही है.
दावा: वीडियो को भारत के मदरसे का बताकर शेयर किया जा रहा है और मांग की जा रही है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो भारत का नहीं है बल्कि पाकिस्तान का है.
पाकिस्तान के रावलपिंडी का ये वीडियो 2019 का है.
वीडियो वायरल होने के बाद बच्ची को पीटने वाली कारी (मौलाना) को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया था.
हमनें सच का पता कैसे लगाया ? हमनें इस वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट Geo News की एक रिपोर्ट मिली जिसमें इस घटना के बारे में बताया गया था.
इस रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना पाकिस्तान के रावलपिंडी के एक मदरसे की थी.
यह रिपोर्ट 30 जून 2019 को पब्लिश की गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक रावलपिंडी के कारी नूर मुहम्मद ने एक छात्र को उल्टा बांधकर उसके साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
अन्य न्यूज रिपोर्ट: इसके बाद इंटरनेट पर इससे मिलते-जुलते कीवर्ड्स ढूंढने पर हमें अन्य पाकिस्तानी वेबसाइट The Express Tribune की यह रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट के मुताबिक "प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह घटना पिछले साल (2018) की सर्दियों में हुई थी, जिसके बाद मदरसा प्रबंधन और पीड़ित पक्ष के बीच समझौता हो गया था."
हमें यही खबर पाकिस्तानी मीडिया प्लेटफॉर्म ARY News की वेबसाइट पर भी मिली थी. इस रिपोर्ट में भी इस घटना को रावलपिंडी का बताया गया था.
निष्कर्ष: पाकिस्तान के रावलपिंडी के मदरसे में बच्चे को पीटने की घटना को भारत से जोड़कर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)