ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव में मनोज तिवारी ने नहीं मानी हार, पुराना वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में मनोज तिवारी हालिया लोक सभा चुनाव नहीं बल्कि 2009 की बात कर रहे थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) के बीच सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से प्रत्याशी मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसके शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि मनोज तिवारी ने चुनाव खत्म होने से पहले ही अपनी हार मान ली है. दिल्ली की 7 सीटों पर 25 मई को वोटिंग होनी है.

क्या कह रहे हैं मनोज तिवारी ? वीडियो में मनोज तिवारी कहते हैं कि, "देखो हमको अपनी हार का एहसास तो हो गया. बट दुःख यह होता था की मैं बहुत दिनों से जीतता-जीतता-जीतता था मुझे लग गया था की यार हार आ गई है."

(ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सच नहीं है. मीडिया प्लेटफॉर्म JIST के Youtube चैनल पर मनोज तिवारी का ये पूरा इंटरव्यू 31 मार्च 2024 को अपलोड किया गया था.

  • इस वीडियो में मनोज तिवारी लोकसभा चुनावों की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि अपने पहले चुनाव की बात कर रहे हैं.

  • मनोज तिवारी बता रहे हैं कि कैसे उन्होंने साल 2009 में अपना पहला चुनाव गोरखपुर से समाजवादी पार्टी की सीट से लड़ा था और वो चुनाव हार गए थे.

  • मनोज तिवारी कह रहे हैं कि उन्हें उस वक्त हार साफ दिख रही थी लेकिन वह चुनाव लड़ने से मना नहीं कर पाए.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ? हमनें वायरल वीडियो को सुनने के बाद Jist के Youtube चैनल पर मनोज तिवारी का पूरा इंटरव्यू ढूंढा.

  • Jist के Youtube चैनल पर यह वीडियो 31 मार्च 2024 को प्रीमियर किया गया था.नवायरल वीडियो का हिस्सा इस वीडियो में 34:00 मिनट पर आता है.

वीडियो में एंकर जब मनोज तिवारी से उनके गोरखपुर से चुनाव लड़ने के बारे में पूछते हैं, तब वे बताते हैं कि, "अमर सिंह जी के कहने पर, समाजवादी पार्टी की सीट से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ा था, यह साल 2009 की बात है.'' वह आगे कहते हैं कि,

"खैर, जैसे ही चुनाव खत्म हुआ देखो हमको अपनी हार का एहसास तो हो गया. बट दुःख यह होता था कि मैं बहुत दिनों से जीतता-जीतता-जीतता जा था मुझे लग गया था की यार हार आ गई है. मगर कुछ नहीं उस हार में भी जीत थी."
मनोज तिवारी

वह आगे कहते हैं कि ''मैं बात कर रहूं हूं 2009 की तब तो मुझे नहीं पता था की नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तब देश में राजनितिक अस्थिरता थी.''

वायरल वीडियो में वह हिस्सा शामिल नहीं किया गया है जहां वह कह रहे हैं कि मैं 2009 की बात कर रहूं हूं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : मनोज तिवारी के अधूरे वीडियो को इस भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है कि लोक सभा चुनावों में उन्होंने अपनी हार मान ली है.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×