ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्ष पर भड़की वित्त मंत्री का वीडियो पुराना है, हालिया बजट का नहीं

वीडियो 2023 में वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए बजट पेश होने के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लिया गया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय बजट 2024 पेश होने के बाद बजट से सम्बंधित हैशटैग्स के साथ सोशल मीडिया पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि विपक्ष की तरफ से बजट को "पर्याप्त अच्छा नहीं" बताने पर पत्रकारों के सवाल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पत्रकारों को जवाब दे रहीं हैं.

(इस दावे को शेयर करने वाले अन्य पोस्ट के आर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)

लेकिन..?: यह क्लिप हाल की नहीं है और फरवरी 2023 में आयोजित बजट के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें कैसे पता चला?: हमने देखा कि वीडियो में मीडिया कंपनी ब्रूट का लोगो था.

हमनें इस बारे में इससे सम्बंधित कीवर्ड ढूंढे जिसमें हमने ब्रूट को भी शामिल किया.

इस सर्च के जरिए हम Brut India के वेरीफाइड YouTube चैनल तक पहुंच गए, जहां यही वीडियो 1 फरवरी 2023 को अपलोड किया गया था.

इसका टाइटल था, 'जब एक पत्रकार ने बजट पर विपक्ष के विचार बताने की कोशिश की तो यह वित्त मंत्री का जवाब था.'

प्रेस कॉन्फ्रेंस का यह हिस्सा हिंदुस्तान टाइम्स के वीडियो में भी देखा जा सकता है, जो वीडियो में 45 सेकंड से शुरू होता है.

वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए केंद्रीय बजट की घोषणा के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस का पूरा वीडियो प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था.

वीडियो में 42 मिनट 40 सेकेंड पर इंडिया टुडे के एक पत्रकार को सीतारमण से विपक्ष द्वारा बजट को "पर्याप्त अच्छा नहीं" कहने पर उनका कमेंट लेते हुए सुना जा सकता है, जो कि वायरल वीडियो में देखा गया हिस्सा है.

निष्कर्ष: 2023 में बजट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, एक पत्रकार पर तंज कसते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक पुराने वीडियो को गलत तरीके से 2024 के अंतरिम बजट से जोड़ा जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×