ADVERTISEMENTREMOVE AD

उमर अब्दुल्ला से अलग रह रहीं उनकी पत्नी पायल नहीं हैं सचिन पायलट की बहन

वीडियो में पायल अब्दुल्ला हैं, न कि सचिन पायलट की पत्नी. पायल अब्दुल्ला शादी के 17 साल बाद, 2011 में उमर अब्दुल्ला से अलग हो गईं थीं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) से अलग हो चुकीं उनकी पत्नी पायल अब्दुल्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो उमर अब्दुल्ला से अलग होने की बात करती नजर आ रही हैं.

  • वीडियो में वो उमर अब्दुल्ला से अपने बच्चों के भरण-पोषण और घर के किराए के लिए 15 लाख रुपये की मांग करती भी दिख रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही महिला राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) की बहन हैं, जिन्होंने उमर से शादी करने के लिए हिंदू धर्म छोड़ दिया और अब तलाक हो रहा है.

(ऐसे और भी पोस्ट का आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

सच क्या है?: वीडियो में दिख रही महिला सचिन पायलट की बहन नहीं हैं.

  • वीडियो में पायल अब्दुल्ला दिख रही हैं, जिन्हें पायल नाथ नाम से भी जाना जाता है. पायल साल 2011 में उमर अब्दुल्ला से अलग हो गईं थीं.

  • पायल अब्दुल्ला का पायलट से कोई संबंध नहीं है. हालांकि, पायलट की पत्नी सारा पायलट उमर की बहन हैं.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर गूगल पर सर्च करने पर, हमें 12 सितंबर 2016 को ABP News पर शेयर किया गया पायल अब्दुल्ला के पूरे इंटरव्यू का वीडियो मिला.

  • इस वीडियो के 28वें सेकेंड से वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है.

  • वीडियो में उन्हें ये बताते हुए देखा जा सकता है कि वो कानूनी रूप से उमर अब्दुल्ला की पत्नी पायल अब्दुल्ला हैं.

वीडियो में दिख रही महिला पायल अब्दुल्ला के बारे में:

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमर ने बताया था कि शादी के 17 साल बाद वो अपनी पत्नी पायल से 2011 में अलग हो गए.

  • हमने स्टॉक इमेज वेबसाइट Getty Images पर भी चेक किया.

  • हमें 2009 की एक तस्वीर मिली, जिसमें वायरल वीडियो में दिख रही महिला को देखा जा सकता है.

  • कैप्शन के मुताबिक, फोटो में उमर अब्दुल्ला और उनकी पत्नी पायल को स्थानीय चुनाव में वोट करने के बाद देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन पायलट की बहन से जुड़े दावे के बारे में:

  • वायरल वीडियो में सचिन पायलट की बहन सारिका पायलट नहीं हैं.

  • Mint के मुताबिक, सचिन की बहन सारिका पायलट अपने पति विशाल चौधरी के साथ दो कंपनियां, कॉन्सेप्ट स्टूडियो (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और वन सोर्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड चलाती हैं.

  • हमें Getty Images पर साल 2000 की एक तस्वीर मिली, जिसमें भाई-बहन को देखा जा सकता है.

  • फोटो कैप्शन के मुताबिक, सारिका पायलट अपने भाई सचिन पायलट को उनके पिता राजेश पायलट के अंतिम संस्कार के दौरान सांत्वना देते हुए दिख रही हैं.

  • साफ है कि तस्वीर में दिख रही महिला वायरल वीडियो में दिख रही महिला से मेल नहीं खाती है.

  • इन तस्वीरों की तुलना करने पर साफ देखा जा सकता है कि वायरल वीडियो में पायल अब्दुल्ला दिख रही हैं, न कि सचिन पायलट की बहन सारिका पायलट.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या सचिन पायलट और उमर अब्दुल्ला में कोई संबंध है?: ये बात सच है कि दोनों परिवारों में संबंध है, लेकिन वैसा संबंध नहीं है जैसा कि दावा किया जा रहा है.

  • पायलट ने 15 जनवरी 2004 को उमर की बहन, सारा अब्दुल्ला (अब सारा पायलट) से शादी की थी.

  • Getty Images पर साल 2014 की इस फोटो में उमर अब्दुल्ला के साथ सारा पायलट को देखा जा सकता है.

पायल और उमर के बारे में हालिया अपडेट: दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि उमर अब्दुल्ला उनकी अलग रह रही पत्नी के भरण-पोषण के लिए प्रति माह 1.5 लाख रुपये दें.

  • वहीं ट्रायल कोर्ट ने उन्हें हर महीने 75 हजार रुपये देने का आदेश दिया था, जिसके बाद पायल अब्दुल्ला ने इसे बढ़ाने की मांग करते हुए हाईकोर्ट का रुख किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • इसके अलावा, अब्दुल्ला को अपने बेटे की पढ़ाई के लिए 60 हजार रुपये देने के लिए भी कहा गया था.

निष्कर्ष: साफ है कि वायरल वीडियो में उमर अब्दुल्ला की पत्नी पायल अब्दुल्ला दिख रही हैं, जो अब उनसे अलग हो चुकी हैं. और वो सचिन पायलट की बहन नहीं हैं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×