ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pakistan Flood का बताकर वायरल हो रहा इंदौर का 10 साल पुराना वीडियो

पाकिस्तान से आ रही बाढ़ की खबरों के बीच मध्यप्रदेश में डूबते परिवार का पुराना वीडियो गलत दावे से वायरल है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक वीडियो काफी वायरल है, जिसमें चार लोग पानी के तेज बहाव को पार करनी की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बहाव और ज्यादा तेज होता है और लोग बह जाते हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान (Pakistan) में हाल में हाई बाढ़ का बताकर शेयर किया जा रहा है. हालांकि, सच्चाई ये है कि ये वीडियो 10 साल पुराना है और भारत का ही है. साल 2011 की कई मीडिया रिपोर्ट्स में हमें वायरल वीडियो के विजुअल्स मिले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

प्रतीक प्रताप सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने वीडियो को पाकिस्तान बाढ़ से जोड़कर शेयर किया. रिपोर्ट लिखे जाने तक वीडियो को 9.5 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस ट्वीट पर काफी तेजी से रिएक्शन आ रहे हैं.

कई यूजर्स ने वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया. अर्काइव यहां और यहां देखें.

पड़ताल में हमने क्या पाया ? 

वायरल वीडियो को की- फ्रेम्स में बांटकर रिवर्स सर्च करने से हमें यूट्यूब चैनल Wild Film India पर इस वीडियो का थोड़ा लंबा वर्जन हमें मिला. ये वीडियो यूट्यूब 11 दिसंबर 2015 को अपलोड किया गया था. इससे ये स्पष्ट हुआ कि वीडियो कम से कम 6 साल पुराना है और इसका पाकिस्तान में हाल में आई बाढ़ से कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि मामला इंदौर स्थित टूरिस्ट डेस्टिनेशन पाताल पानी का है. जहां पिकनिक मनाने गए पिता और उनकी 2 बेटियां, 2 बेटे पानी के तेज बहाव का शिकार हो गए. हादसे में पिता और 2 बेटियों की मौत हो गई थी, वहीं दोनों बेटों की जान बच गई थी.

एनडीटीवी की वेबसाइट पर हमें 18 जुलाई 2011 की रिपोर्ट में यही वीडियो मिला. एनडीटीवी की रिपोर्ट में भी घटना की वही जानकारी दी गई है जो यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में थी. इस घटना की रिपोर्ट हमें The Indian Express और India Today पर भी मिलीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये सच है कि पाकिस्तान में बाढ़ की हालत बहुत गंभीर है. हमें पाकिस्तान के खैबर पखतूनख्वा के ऐसी ही घटना से जुड़ी रिपोर्ट भी मिलीं, जहां पांच लोगों का परिवार बाढ़ में बह गया था.

पाकिस्तान में क्या हैं बाढ़ के हालात?

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने बीते शुक्रवार (2 सितंबर 2022) को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि पाकिस्तान में बाढ़ से 11 लाख से अधिक घर क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए हैं. 470,000 से ज्यादा लोग शिविरों में रह रहे हैं. रिकॉर्ड मॉनसून बारिश ने पाकिस्तान के एक तिहाई हिस्से को जलमग्न कर दिया है. जून के बाद से एक हजार से अधिक लोगों की जान चली गई है, फसलें भी बर्बाद हो गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साफ है कि मध्यप्रदेश के इंदौर में पानी के तेज बहाव में फंसे परिवार का वीडियो सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ वायरल है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×