AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की राजस्थान के जयपुर में हुई एक सभा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ओवैसी की मौजूदगी में इस सभा में आए लोगों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए.
हालांकि, वीडियो को बारीकी से देखने और सुनने के बाद ये साफ होता है कि पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगने वाला दावा सच नहीं है. इसी रैली के हमने एक नहीं दो अलग-अलग एंगल से शूट किए गए वीडियो देखे, जिनमें स्पष्ट हो रहा है कि नारा ''ओवैसी साहब जिंदाबाद'' का था जिसके जवाब में लोग कह रहे थे ''जिंदाबाद जिंदाबाद''
दावा
हमने जी न्यूज राजस्थान के शेयर किए गए इस वीडियो में आ रही नारे की आवाजों को ध्यान से सुना.
वीडियो में 43 सेकंड बाद सुना जा सकता है कि एक शख्स कह रहा है ''ओवैसी साहब जिंदाबाद''
यही नारा वीडियो में 50 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक भी सुना जा सकता है, जहां भीड़ नारे के जवाब में कह रही है ''जिंदाबाद जिंदाबाद''.
यही दावा करते एक अन्य ट्वीट में जब वीडियो को हमनें सॉफ्टवेयर के जरिए स्लो करके देखा, तो 17 सेकंड बाद एक शख्स को ओवैसी से जुड़ा नारा लगाते सुना जा सकता है.
यही दावा करते एक अन्य ट्वीट से जी न्यूज के बुलेटिन का वीडियो भी शेयर किया गया था. जयपुर पुलिस के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से इस ट्वीट के जवाब में स्पष्ट किया गया है कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि वीडियो में कोई ''देश विरोधी'' नारा नहीं लगा.
साफ है - सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा सच नहीं है कि जयपुर में हुई असदुद्दीन ओवैसी की सभा में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगे.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)