ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 wc: पाकिस्तान टीम को खरी-खोटी सुनाते PCB चेयरमैन का वीडियो अभी का नहीं

Fact Check: रमीज राजा का वायरल वीडियो 2021 का है, तब भी पाकिस्तान को जिम्बॉब्वे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) की जिम्बॉब्वे से हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड चेयरमैन रमीज राजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में रमीज पाकिस्तानी टीम के जिम्बॉब्वे से हारने पर नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो को 27 अक्टूबर को हुए पाकिस्तान-जिम्बॉब्वे मैच से जोड़कर शेयर किया जा रहा है जिसमें पाकिस्तान की हार हुई थी. लेकिन पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो हाल का है ही नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो इस मैच से करीब डेढ़ साल पहले का है, जिसे रमीज राजा ने अपने वेरिफाइड यूट्यूब हैंडल पर पोस्ट किया था. तब उन्होंने पाकिस्तानी टीम को जिम्बॉब्वे से मिली हार को लेकर खरी खोटी सुनाई थी.

दावा

वीडियो को जिम्बॉब्वे-पाक मैच से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. अब्दुल मलिक खान नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि ये रमीज राजा का नया वीडियो है.

Fact Check: रमीज राजा का वायरल वीडियो 2021 का है, तब भी पाकिस्तान को जिम्बॉब्वे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

स्टोरी लिखते समय तक इस वीडियो को करीब 6,000 व्यूज मिल चुके थे. इस वीडियो को फेसबुक के साथ-साथ ट्विवटर और यूट्यूब पर भी इसी दावे से शेयर किया गया है.

ऐसी और पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वीडियो को InVID टूल का इस्तेमाल कर कई कीफ्रेम में बांटा. मिले हुए कीफ्रेम में से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें Ramiz Raja का वेरिफाइड यूट्यूब हैंडल पर 23 अप्रैल 2021 को अपलोड किया गया वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला.

वीडियो का टाइटल था- 'Dark Moment for Pakistan Cricket | Embarrassing defeat vs Zimbabwe' (हिंदी अनुवाद: पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बुरा पल | जिम्बाब्वे के खिलाफ शर्मनाक हार).

इस वीडियो को अपलोड करने की तारीख 23 अप्रैल 2021 है और वीडियो में रमीज पाक-जिम्बॉब्वे मैच से जुड़ी बात कर रहे हैं. इसलिए, हमने इसे ही क्लू की तरह इस्तेमाल कर गूगल पर 'zimbabwe vs pakistan april 2021' कीवर्ड सर्च किया.

हमें ESPN पर पाकिस्तान बनाम जिम्बॉब्वे मैच से जुड़ी जानकारी मिली. जिसके मुताबिक, दोनों टीमों के बीच हरारे में 23 अप्रैल 2021 को टी 20 मैच हुआ था. जिसमें पाकिस्तान की 19 रनों से हार हुई थी.

Fact Check: रमीज राजा का वायरल वीडियो 2021 का है, तब भी पाकिस्तान को जिम्बॉब्वे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

इस मैच में 19 मैच से पाकिस्तानी की हार हुई थी.

(फोटो: स्क्रीनशॉट/ESPN)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साफ है कि वायरल वीडियो करीब डेढ़ साल पुराना है. इसका हाल में चल रहे टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में जिम्बॉब्वे के हाथों हुई पाकिस्तान की हार से कोई संबंध नहीं है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×