इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे हालिया विवाद से जोड़कर एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो गजा का बताकर दावा किया जा रहा है कि फिलिस्तीनी लोग युद्ध में हुई मौतों को लेकर झूठा दावा कर रहे हैं.
हमारी पड़ताल में सामने आया कि वीडियो मार्च 2020 का है और ये घटना जॉडर्न की है, जब कोरोना कर्फ्यू के दौरान नकली शोक सभा आयोजित की थी.
दावा
वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - Today in Gaza, the Palestinians pretended to be at a funeral and photographed it so that they would feel sorry for them. But then an alarm sounded .
आज गाजा में, फिलिस्तीनियों ने एक अंतिम संस्कार का नाटक किया और इसकी तस्वीर खींची. लेकिन तभी एक अलार्म बजने लगा (हिंदी अनुवाद)
ट्विटर यूजर प्रमोद कुमार सिंह ने इस दावे को सही मानते हुए Mor Elharar के ट्वीट को रीट्वीट किया. लेकिन बाद में ये ट्वीट हटा लिया गया. कई यूजर्स ने इस वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया. इनमें Dan Poraz इजरायली विदेश मंत्रालय के पॉललिसी एडवाइजर भी शामिल हैं. इनके ट्वीट्स का अर्काइव यहां औऱ यहां देखा जा सकता है.
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने वायरल वीडियो को InVid टूल के जरिए की-फ्रेम में बाटकर इन्हें येंडेक्स पर रिवर्स सर्च किया. 26 मार्च, 2020 को अपलोड किया गया यूट्यूब वीडियो हमें मिला. इस वीडियो का कैप्शन है ‘fake funeral in Jordan to break the coronavirus curfew
हमें फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक डिप्लोमेसी एड पॉलिसी द्वारा किए गए कुछ ट्वीट मिले. इन ट्वीट्स में वीडियो का यूट्यूब लिंक शेयर कर बताया गया है कि वीडियो जॉर्डन का है.
रिपोर्ट में अबु धाबी की वेबसाइट 24.ae का वह ट्वीट भी है, जिसके साथ ये वीडियो शेयर किया गया है.
मतलब साफ है कि जॉर्डन के पुराने वीडियो को सोशल मीडिया पर इस गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि फिलिस्तीनी लोग हाल में चल रहे संघर्षो में हुई मौतों को लेकर झूठ फैला रहे हैं.
इजरायल में क्या हो रहा है?
सोमवार की रात इजरायल की एयरस्ट्राइक से 21 फिलिस्तीनियों के मारे जाने की खबर आई. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक ये एयरस्ट्राइक आतंकी गुट हमस के इजरायल पर रॉकेट से हुए हमलों के बाद हुई थी.
हमस ने इजरायल को अल अक्सा मस्जिद परिसर से अपनी सेना को हटाने की चेतावनी दी थी. पिछले कुछ दिनों से अल अक्सा मस्जिद से हिंसा की खबरें आ रही थीं. इजरायल की एयर स्ट्राइक के बदले के रूप में हमस ने बताया कि उसके द्वारा 11 मई को तेल अलविव में 130 रॉकेट दागे गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)