ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम ने नहीं कहा 'भाजपा कभी नहीं बना पाएगी विकसित भारत'

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनावों (Lok sabha Elections 2024) के बीच सोशल मीडिया पर पीएम मोदी (PM Modi) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर कर कहा जा रहा है कि आखिर सच मुंह से निकल ही गया.

दावा: वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि वीडियो में पीएम मोदी कह रहे हैं "भाजपा कभी भी विकसित भारत बना ही नहीं सकती."

(ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव यहां और यहां देखें)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. पीएम मोदी ने असली वीडियो में बीजेपी नहीं बल्कि कांग्रेस के लिए कहा कि, "कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत बना ही नहीं सकती, देश को ऐसी कांग्रेस सरकार नहीं चाहिए."

  • वीडियो में कांट-छांट कर यह क्लिप बनाई गई है. यह वीडियो राजस्थान के जालोर का है, जहां पीएम ने 21 अप्रैल को एक जनसभा को संबोधित किया था.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ? हमनें इस वीडियो के कीफ्रेम पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च किया. हमारी सर्च में हमें ANI की एक पोस्ट दिखी जिसमें इस वीडियो का एक हिस्सा था और इसे पीएम मोदी के जालौर, राजस्थान का बताया जा रहा था.

यहां से अंदाजा लगाकर हमनें पीएम मोदी के आधिकारिक Youtube चैनल पर इस क्लिप के पूरे वीडियो को ढूंढ लिया.

  • असल वीडियो में 17:40 मिनट पर पीएम मोदी कहते हैं कि, "राजस्थान यह जानता है कि कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत बना ही नहीं सकती है. देश को ऐसी कांग्रेस सरकार नहीं चाहिए, देश को 2014 के पहले जो हालात थे वो हालात वापिस नहीं चाहिए. हर कोई कांग्रेस की कमजोर सरकार को धमकाते थे." वायरल क्लिप इसी वीडियो से ली गई है.

इसी वीडियो में पीएम मोदी ने 16:25 मिनट पर भाजपा बोला है (कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत बना ही नहीं सकती है) जिसे कांटकर वायरल क्लिप में कांग्रेस की जगह भाजपा लगा दिया गया है. जाहिर है वीडियो के इन दो अलग-आग हिस्सों को मिलाकर यह क्लिप बनाई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: पीएम मोदी ने अपने भाषण में नहीं कहा है कि भाजपा कभी भी विकसित भारत बना ही नहीं सकती, यह दावा गलत है.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×