ADVERTISEMENTREMOVE AD

BBC पर IT के सर्वे से नहीं है PM Modi के खिलाफ लंदन में हुए इस प्रदर्शन का संबंध

ये वीडियो 15 अगस्त 2021 का है. तब लंदन में पीएम मोदी के विरोध में प्रदर्शन किया गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें एक पुल पर कुछ लोगों की भीड़ दिख रही है. साथ ही एक बैनर दिख रहा है, जिसमें 'Resign Modi’ लिखा हुआ है. वीडियो में लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के विरोध में नारे लगाते हुए भी सुना जा सकता है.

क्या है दावा?: दावा किया जा रहा है कि ये विरोध लंदन (London) में तब किया गया जब भारत में BBC के ऑफिस में आयकर विभाग ने 'सर्वे' किया. ये सर्वे न्यूज ऑर्गनाइजेशन के दिल्ली और मुंबई ऑफिस में करीब 3 दिनों तक चला था.

ये वीडियो 15 अगस्त 2021 का है. तब लंदन में पीएम मोदी के विरोध में प्रदर्शन किया गया था.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BBC ने गुजरात दंगों पर एक डॉक्युमेंट्री रिलीज की थी. ये डॉक्युमेंट्री 2002 के गुजरात दंगों पर बनी है जब नरेंद्र मोदी राज्य के सीएम थे. इसके कुछ हफ्तों बाद ही ऑर्गनाइजेशन के ऑफिस में आयकर विभाग ने सर्वे किया था.

सच क्या है?: ये वीडियो मोदी के विरोध में किए 15 अगस्त 2021 में हुए एक प्रदर्शन का है. ये प्रदर्शन लंदन में साउथ एशिया सॉलिडैरिटी ग्रुप (SASG) नाम के एक संगठन ने किया था. ये संगठन साम्राज्यवाद और नस्लावद के खिलाफ काम करता है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमें इसी वीडियो का एक लंबा और पुराना वर्जन यूट्यूब पर मिला.

  • इस वीडियो को 15 अगस्त 2021 को अपलोड किया गया था. इसका टाइटल था, "Westminster Bridge, London UK banner drop - Resign Modi: Indian Independence Day''.

  • वीडियो के 1 मिनट 40वें सेकेंड पर, लोगों को वही नारे लगाते सुना जा सकता है जो वायरल वीडियो में सुनाई दे रहे हैं.

  • वीडियो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, SASG के सदस्यों ने एक बैनर लटकाया था, जिसमें 'मोदी इस्तीफा दो' लिखा हुआ था. साथ ही, ये भी बताया गया है कि लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर एक कैंडल मार्च भी किया था.

0
ये वीडियो 15 अगस्त 2021 का है. तब लंदन में पीएम मोदी के विरोध में प्रदर्शन किया गया था.

ये तस्वीरें 15 अगस्त 2021 को शेयर की गईं थीं.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

  • हमें इस प्रोटेस्ट से जुड़ी जानकारी वाला एक ट्विटर थ्रेड भी मिला. जिसमें इस प्रोटेस्ट की कई तस्वीरें थीं.

इस प्रोटेस्ट से जुड़ी रिपोर्ट्स: हमें इस प्रोटेस्ट से जुड़ी अगस्त 2021 की कई रिपोर्ट मिलीं.

  • इस प्रोटेस्ट को लेकर The Quint पर भी रिपोर्ट थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि SASG के इस प्रदर्शन के बिंदुओं में ''तीन विवादास्पद कृषि कानूर, दलित महिलाओं और लड़कियों का यौन शोषण, कश्मीर मुद्दा, ईवीएम से छेड़छाड़ और कोविड-19 महामारी के दौरान कुप्रंधन जैसे कारण शामि थे.''

निष्कर्ष: लंदन में हुए प्रोटेस्ट के एक पुराने वीडियो को हाल का बताकर BBC ऑफिस में हुए आयकर विभाग के सर्वे से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×