ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफ्रीकी बच्चों से दुर्व्यवहार करती Queen Elizabeth का नहीं है ये वीडियो

वायरल क्लिप 1901 में रिलीज हुई Enfants Annamites नाम की एक शॉर्ट फिल्म से ली गई है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में शाही ब्रिटिश पोशाक पहने एक महिला कमजोर बच्चों पर सिक्के फेंकती नजर आ रही है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) अफ्रीकी बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करती दिख रही हैं.

8 सितंबर 2022 को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया. इसके बाद, ये दावा शेयर किया जा रहा है.

हालांकि, वीडियो में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय नहीं हैं. ये गेब्रियल वेरे की एक शॉर्ट फिल्म Enfants Annamites की क्लिप है. फिल्म वियतनाम में फिल्माई गई थी और 1901 में रिलीज की गई थी. जबकि रानी का जन्म 1926 में हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वीडियो शेयर कर दावे में कहा जा रहा है कि अफ्रीकी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक नहीं मनाएं क्योंकि उन्होंने पहले अफ्रीकियों के साथ दुर्व्यवहार किया है.

ऐसे ही और दावों के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया ?

वीडियो को कीफ्रेम में बांटकर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हम Wikimedia Commons page पर पहुंचे, जिसमें वायरल वीडियो के ब्लैक एंड व्हाइट वर्जन का स्क्रीनशॉट था.

इमेज के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, ये स्क्रीनशॉट गब्रियल वेरे के निर्देशन में बनी Enfants Annamites का है, जिसे अप्रैल 1899 - मार्च 1900 में शूट किया गया था और 1901 में रिलीज किया गया था.

डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, फोटो में दिख रही दोनों महिलाएं कथित रूप से गवर्नर जनरल पॉल डूमर की पत्नी और बेटी हैं, जो वियतनामी बच्चों के सामने सिक्के फेंक रही हैं. वियतनामियों के पहले ऐनमाइट्स कहा जाता था.

पेज में क्लिप का लंबा वर्जन भी था.

यहां से क्लू लेकर हमने 'Enfants Annamites, Gabriel Veyre' कीवर्ड का इस्तेमाल कर सर्च किया. हमें Catalogue Lumière नाम की एक फ्रेंच वेबसाइट पर रिपोर्ट मिली, जिसमें वीडियो का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किया गया था.

रिपोर्ट का टाइटल था, 'Annamese children collecting sapeques in front of the Ladies' Pagoda'.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल करके सर्च करने पर हमें Iconauta नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया वीडियो मिला. इस चैनल पर पुरानी फिल्मों के शॉट्स पोस्ट किए जाते हैं.

वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है कि ये वीडियो वियतनाम के ऐनम में फ्रेंच इंडोचाइना के दौर में शूट किया गया था.

हमें इस शॉर्ट फिल्म से जुड़ा IMDb पेज भी मिला.

मतलब साफ है कि 1901 की एक शॉर्ट फिल्म का छोटा हिस्सा इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि इसमें महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को अफ्रीकी बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करते देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×