ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल ने क्या 1.25 लाख रुपए प्लेट कीमत वाला बीफ खाया? फेक है... 

क्या राहुल गांधी ने दुबई में खाया बीफ? जानिए क्या है पूरा सच

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या राहुल गांधी ने दुबई यात्रा में बीफ खाया? क्या उनकी प्लेट पर दिख रही चीज बीफ है? सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की दुबई में नाश्ता करने की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इसमें दावा है कि राहुल ने दुबई के एक फाइव स्टार होटल में 1500 पॉन्ड प्रति प्लेट की कीमत वाला बीफ का 'शाही नाश्ता' किया.

इस वायरल मैसेज की तहकीकत जरूरी है... आइए बताते हैं पड़ताल में क्या सामने आया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर दावा है कि राहुल गांधी ने दुबई जाकर भारत में गरीबी पर चर्चा की और नाश्ते में बीफ का लुत्फ उठाया. इस तस्वीर को सोशल मीडिया यूजर फेसबुक और ट्विटर पर तेजी से शेयर कर रहे हैं.

इस तस्वीर को पीएमओ: रिपोर्ट कार्ड नाम से बने फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया गया है, जिसे 3,500 से ज्यादा लोगों ने इसे डाले जाने के कुछ देर बाद ही शेयर कर दिया था.

This man called Rahul Gandhi is discussing "Indian Poverty" in Dubai over a Breakfast costing £1500 per plate. A Real Congress... Fisrt loot Nation and then despise Nation in foreign.

Posted by PMO India : Report Card on Friday, January 11, 2019

ऋषि‍ नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को इसी दावे के साथ पोस्ट किया है, जिसे तकरीबन 3 हजार लोगों ने रीट्वीट किया है.

कुछ लोगों ने ट्विटर पर दावा किया कि 'जनेऊधारी ब्राह्मण' दुबई मे बीफ खा रहे हैं. बीफ खाने वाले मैसेज को लोग ट्विटर पर भी तेजी से वायरल कर रहे हैं.

मामला सच या झूठ?

मामले की पड़ताल करने पर पता चला कि राहुल गांधी के किसी फाइव स्टार होटल में नाश्ता करने का दावा झूठ है. वायरल मैसेज में जो तस्वीर दिख रही है, वो वहां के एक एजुकेशन इंटरप्रेन्योर सन्नी वार्की के घर की है. उन्हीं की तरफ से नाश्ते का आयोजन उनके घर पर किया गया था.

राहुल गांधी के नाश्ते के कार्यक्रम के दौरान वहां दुबई के कई बिजनेसमैन, कांग्रेस सांसद मिलिंद देवड़ा और AICC के सेक्रेटरी हिमांशु व्यास भी मौजूद थे.

क्विंट ने अपनी पड़ताल आगे बढ़ाते हुए AICC के सेक्रेटरी हिमांशु व्यास से संपर्क किया, जो वहां नाश्ते पर मौजूद थे. व्यास ने बताया:

“यह कार्यक्रम सन्नी व्यास के घर पर हुआ था. नाश्ते में बिल्कुल भी बीफ नहीं था, केवल वहां के स्‍थानीय व्‍यंजन ही सर्व किए गए थे. यह खबर पूरी तरह से फेक है. राहुल गांधी ने बिल्कुल भी बीफ नहीं खाया.”

बूम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी को लेकर इस तरह के किए गए सभी दावे फेक हैं. इस तरह हमारी पड़ताल में यह दावा पूरी तरह से फेक निकला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×