ADVERTISEMENTREMOVE AD

'भारत माता' पर सवाल पूछते राहुल गांधी के अधूरे वायरल वीडियो का पूरा सच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी (BJP) के कई सोशल मीडिया अकाउंट्स से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो शेयर कर उनपर निशाना साधा गया. इस वीडियो में राहुल को कहते सुना जा सकता है ''भारत माता कौन है? क्या है?''

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन... ये वीडियो अधूरा है.

  • वीडियो के लंबे वर्जन में राहुल गांधी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बूंदी में एक जनसभा को संबोधित करते देख रहे हैं. पूरे वीडियो में राहुल कहते हैं कि देश के लोग ही भारत माता हैं.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वीडियो का लंबा वर्जन देखने के लिए हमने राहुल गांधी का यूट्यूब चैनल देखा.

  • हमें राहुल गांधी की बूंदी की जनसभा का वीडियो मिला, जिसका 19 नंबबर को लाइव स्ट्रीम किया गया था.

  • लाइव स्ट्रीम के विजुअल वायरल वीडियो से मिलते हुए दिख रहे हैं. .

दोनों वीडियो में गुलाबी, हरे और ऑरेंज रंग के पर्दे देखे जा सकते हैं 

सोर्स : X/यूट्यूब/Altered by Quint Hindi

  • पूरे भाषण के वीडियो में 1 मिनट 16 सेकंड के बाद वो हिस्सा आता है, जो वायरल हो रहा है. यहां राहुल गांधी जनता, पार्टी सदस्यों और मीडिया का स्वागत करते हैं फिर कहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
''भारत माता की जय. तो सवाल है सब लोग ये नारा लगाते हैं. बहुत सुनने को मिलता है भारत माता की जय. मगर ये भारत माता है कौन ? है क्या ? जिसकी हम जय करते हैं, सबलोग करते हैं, मैं करता हूं आपलोग करते हो. देखिए, ये भारत माता ये धरती है. ये भारत माता इस देश के लोग हैं. आप सबके भाई बहन माता पिता गरीब लोग अमीर लोग बुजुर्ग लोग सारे के सारे जो लोग हैं जिनमें ये आवाज गूंजती है भारत माता की, ये भारत माता हैं.''
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी आगे कहते हैं कि उन्होंने संसद में मुद्दा उठाते हुए सवाल पूछा कि ''मैं जानना चाहता हूं कि ये भारत माता कौन हैं? कौन हैं ये भारत माता? ये लोग कौन हैं? कितनी आबादी किसकी है? आदिवासी कितने, दलित कितने, पिछड़े कितने, गरीब कितने, अमीर कितने? अगर हम नारा लगाते हैं भारत माता की जय. और अगर हम भारत माता के लिए लड़ते हैं, खून देने के लिए तैयार हैं तो ये भारत माता हैं कौन ? अगर हमें मालूम ही नहीं होगा कि इस देश में पिछड़े कितने, दलित कितने, तो ये भारत माता की जय का मतलब क्या है?''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: राजस्थान के बूंदी में राहुल गांधी के भाषण का अधूरा हिस्सा शेयर कर उनपर निशाना साधा जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×