ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम मंदिर नहीं, राजस्थान के मंदिर का है दानपात्र का वायरल वीडियो

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग मंदिर के दान पात्र जैसी दिखने वाली जगह से नकद नोट इकट्ठा कर रहे हैं. यूजर्स ने दावा किया है कि यह क्लिप अयोध्या में बने नए राम मंदिर (Ram Mandir) की है.

दावे में आगे ये भी कहा गया है कि राम मंदिर की दान पेटी खुलने के आधे दिन के अंदर ही बड़ी रकम इकट्ठा हो गई.

इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

(सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

(ऐसे ही अन्य दावों के आर्काइव यहां और यहां देखें जा सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है?: यह दावा गलत है. वीडियो राजस्थान के सांवलिया सेठ मंदिर का है. वीडियो अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले का है.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ?: हमने वायरल वीडियो को कई कीफ्रेम्स में बांटा और उनमें से कुछ पर Google रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें इंस्टाग्राम पर @sanwaliya_seth_1007 नाम के अकाउंट से 16 जनवरी की एक पोस्ट मिली, जिसका कैप्शन था, "इस बार रिकॉर्ड 12 करोड़ 69 लाख नकद दान राशि निकली."

  • हमने दोनों वीडियो की आपस में तुलना की और कई समानताएं पाईं देखीं.

दोनों वीडियो के बीच समानताएं.

(सोर्स: द क्विंट द्वारा परिवर्तित)

  • इससे मिलते-जुलते कीवर्ड ढ़ंढने पर हमें 16 जनवरी की एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट मिली, जो तकरीबन उसी वक्त की है जब वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था.

  • इसमें सांवरिया मंदिर की पेटियों में दान राशि के हिसाब-किताब का जिक्र था.

  • इसमें लिखा है, ''चित्तौड़गढ़ स्थित सांवलिया सेठ मंदिर के भंडारे की गणना पूरी हो चुकी है. हर महीने खुलने वाले इस मंदिर के भंडारे की गिनती इस बार 6 दिनों तक चली. जिसमें करोड़ों की चांदी और सोना बरामद हुआ है'' .

  • रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि आखिरी दिन सिक्कों और कुछ बचे हुए नोटों की गिनती करके 3,17,305 रुपये की गणना की गई है.

0

राम मंदिर में मिला दान: इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक भक्तों ने मंदिर काउंटरों पर नकद चढ़ावे और ऑनलाइन दान के जरिए से कुल 3.17 करोड़ रुपये का योगदान दिया. 22 जनवरी को समारोह के बाद मंदिर में दस दान पेटियां खोली गईं.

निष्कर्ष: स्पष्ट रूप से, वीडियो को अयोध्या के राम मंदिर का बताकर गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है. यह वीडियो राजस्थान की है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×