ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम मंदिर में भावुक हुए फोटोग्राफर की नहीं, ये तस्वीर फुटबॉल मैच की है

फोटो साल 2019 में हुए फुटबॉल एशिया कप की है, जब कतर से इराक की हार के बाद एक फोटोग्राफर भावुक हो गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हैं, जिनमें कैमरे के लेंस में देखते हुए फोटोग्राफर रोता दिख रहा है. इन तस्वीरों के कोलाज में एक तस्वीर अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित राम लला की मूर्ति की भी है. दावा है कि ये फोटो अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) की है, जहां 22 जनवरी को हुई प्राण प्रतिष्ठा का कवरेज करते वक्त कैमरापर्सन भी भावुक हो गया.

फोटो साल 2019 में हुए फुटबॉल एशिया कप की है, जब कतर से इराक की हार के बाद एक फोटोग्राफर भावुक हो गया था

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ? : नहीं, वायरल फोटो साल 2019 में हुए फुटबॉल टूर्नामेंट एशिया कप की है. इसमें इराकी फोटोग्राफर मोहम्मद अल-अज्जावी हैं. इस दौरान फोटोग्राफर कतर - इराक के बीच हुए मैच में इराक की हार के बाद भावुक हो गए थे.

हमने ये कैसे पता लगाया ? : वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हम AFC एशिया कप के ऑफशियल फेसबुक पेज से 2019 में किए गए पोस्ट तक पहुंचे.

यहां कैप्शन में बताया गया है कि फोटो में इराकी फोटोग्राफर हैं, जो कतर से इराक की हार के बाद भावुक हो गए. इस मैच को कतर ने 1-0 से जीता था. 2019 की कई रिपोर्ट्स में इस फोटोग्राफर का जिक्र है.

फोटोग्राफर के भावुक होने की इसी तस्वीर को साल 2019 में भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के आउट होने से जोड़कर शेयर किया गया था. क्विंट हिंदी की फैक्ट चेकिंग टीम वेबकूफ ने इस दावे की पड़ताल भी की थी.

0

निष्कर्ष : मतलब साफ है, अयोध्या में हुए राम मंदिर के उद्घाटन से जोड़कर वायरल रोते हुए फोटोग्राफर की तस्वीर साल 2019 की है. फोटोग्राफर फुटबॉल मैच में इराक की हार के चलते भावुक हुआ था. फोटो का राम मंदिर से कोई संबंध नहीं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×