गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में स्थित कांकरिया झील की ऊपर से ली गई एक फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का लोगो इसी से प्रेरित है.
ये थ्योरी सालों से इंटरनेट पर मौजूद है. यहां तक कि कई न्यूज ऑर्गनाइजेशन भी इसे सच मानते हैं. हालांकि, साल 2018 में SBI लोगो के डिजायनरों में से एक शेखर कामत ने स्पष्ट किया था कि लोगो में एक कीहोल दिखाया गया है. और इसका अहमदाबाद की झील से कोई लेना-देना नहीं है.
दावा
फोटो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि SBI का लोगो अहमदाबाद की कांकरिया झील से प्रेरित होकर बनाया गया है.
वैसे ये दावा नया नहीं है. साल 2014 से ही ये दावा बार-बार किया जाता रहा है. इस दावे को News18, InShorts, और Dainik Bhaskar जैसे न्यूज ऑर्गनाइजेशन भी शेयर कर चुके हैं.
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने गूगल पर 'SBI logo inspiration Ahmedabad lake' कीवर्ड का इस्तेमाल कर सर्च किया. हमें डिजिटल न्यूज आउटलेट Scroll का 23 नवंबर 2018 का एक वीडियो मिला.
इस वीडियो में शेखर कामत का इंटरव्यू भी शामिल था. शेखर कामत SBI लोगो के लिए बनाई गई दो सदस्यीय डिजायन टीम का हिस्सा थे.
वीडियो में कामत कहते दिख रहे हैं, ''स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को लोगो बुनियादी सादगी दिखाने के लिए डिजायन किया गया था. ये एक कीहोल है जिसका भारतीय समाज में विशेष मतलब होता है. ये सुरक्षा का प्रतीक है और इसे पूरे भारत में पहचाना जा सकता है.''
उन्होंने इस दावे को खारिज कर दिया कि ये लोगो अहमदाबाद की कांकरिया झील से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि इसका झील से कोई संबंध नहीं है.
क्विंट ने कामत से भी संपर्क किया. उन्होंने इस दावे को खारिज करते हुए बताया:
SBI के लोगो का कांकरिया झील से कोई संबंध नहीं है. लोगो 1970 में डिजायन किया गया था. पहले हम जो बैंक में टोकन देते थे, वो भी ऐसा ही था.शेखर कामत, SBI लोगो को-डिजायनर
इसी इंटरव्यू में उन्होंने ये भी कहा कि जब वो लोगो पर काम कर रहे थे, तब वो कांकरिया झील भी नहीं गए थे. इसलिए, वो कैसे झील का टॉप व्यू देखते.
मतलब साफ है, ये दावा गलत है कि SBI का लोगो अहमदाबाद की एक झील से प्रेरित होकर बनाया गया है.
(नोट: स्टोरी में शेखर कामत के जवाब को जोड़कर अपडेट किया गया है.)
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)