ADVERTISEMENTREMOVE AD

'भारत जोड़ो यात्रा' से जोड़कर शेयर हो रही स्मृति ईरानी की ये फोटो एडिटेड है

ओरिजिनल तस्वीर में न तो ग्लास में शराब है और न ही स्मृति ईरानी के लैपटॉप पर राहुल गांधी दिख रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है, जिसमें वो लैपटॉप के सामने बैठी दिख रही हैं. लैपटॉप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दिख रहे हैं. इसके अलावा, उनके बगल में एक ग्लास भी रखा दिख रहा है जिसमें सुनहरे रंग का लिक्विड देखा जा सकता है. फोटो शेयर कर ये दिखाने की कोशिश की जा रही है कि वो राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' देख रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, ये तस्वीर एडिटेड है. ओरिजिनल तस्वीर ईरानी ने अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी. ये फोटो उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपलोड की थी, जिसमें न तो उनके लैपटॉप में राहुल गांधी दिख रहे हैं और न ही उनके बगल में रखे गिलास में गोल्डन रंग का लिक्विड भरा हुआ है.

दावा

फोटो को शेयर कर कैप्शन में ये दिखाने की कोशिश की जा रही है कि स्मृति ईरानी भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को फॉलो कर रही हैं.

इन दावों में जो कमेंट किए जा रहा हैं उनमें शराब वाले ग्लास को लेकर केंद्रीय मंत्री का मजाक भी उड़ाया जा रहा है.

ऐसे ही ओर पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें Times of India का 9 दिसंबर 2020 को पब्लिश एक आर्टिकल मिला. आर्टिकल में बताया गया था कि केंद्रीय मंत्री एक फोटो पर इंस्टाग्राम यूजर्स के साथ कमेंट सेक्शन में हंसी-मजाक कर रही थीं.

इस आर्टिकल में उस फोटो का भी इस्तेमाल किया गया था जिसे स्मृति ईरानी ने अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर 8 दिसंबर 2020 को अपलोड किया था. इसका कैप्शन था, "pandemic mornings".

वायरल तस्वीर और इस तस्वीर के बीच तुलना करने पर कई अंतर साफ देखे जा सकते हैं.

उदाहरण के लिए, दावे में इस्तेमाल की गई तस्वीर में लैपटॉप स्क्रीन पर राहुल गांधी एक महिला के साथ चलते हुए दिख रहे हैं. वहीं ओरिजिनल तस्वीर में लैपटॉप स्क्रीन ठीक से दिख नहीं रही, लेकिन ये साफ देखा जा सकता है कि उसमें राहुल गांधी नहीं दिख रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा, दावे में इस्तेमाल की गई फोटो में शराब भरा जो ग्लास दिख रहा है, ओरिजिनल फोटो में वो खाली है.

यहां ये ध्यान देना जरूरी है कि भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को केरल से शुरू हुई है. जबकि ओरिजिनल फोटो दिसंबर 2020 में पोस्ट की गई थी.

मतलब साफ है कि स्मृति ईरानी की ये फोटो एडिटेड है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×