ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मृति ईरानी के हाथ में राहुल गांधी के कवर पेज वाली किताब नहीं, फोटो एडिटेड है

दावा है कि स्मृति ईरानी राहुल गांधी से प्रभावित होकर उनके संबंध में लिखी एक किताब पढ़ रही हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की एक फोटो वायरल है. फोटो में स्मृति एक किताब पढ़ती दिख रही हैं, जिसके कवर पेज पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तस्वीर है.

हालांकि, क्विंट की पड़ताल में ये फोटो एडिटेड निकली. असली फोटो खुद स्मृति ईरानी ने ही 18 सितंबर 2022 को ट्वीट की थी, इसमें वो जो किताब पढ़ती दिख रही हैं उसके कवर पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तस्वीर है.

इसी दिन की मीडिया रिपोर्ट भी हमें मिलीं, जिनसे पता चला कि स्मृति ईरानी पटना में MODI@20 किताब के हिंदी संस्करण के विमोचन में पहुंची थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

भारत जोड़ो नाम के ट्विटर हैंडल से फोटो इस कैप्शन के साथ शेयर की गई - ''कर्म बड़ा होता है दुश्मन भी उस शख्सियत को पढ़ने लगते हैं !''

कई यूजर्स ने फोटो इसी कैप्शन से ट्वीट की, अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. संदीप सिंह नाम के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से भी यही फोटो ट्वीट हुई (अर्काइव).

पड़ताल में हमने क्या पाया ? 

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमें स्मृति ईरानी के 18 सितंबर 2022 के ट्वीट में यही फोटो मिली. लेकिन, फर्क बस इतना था कि स्मृति के हाथ में रखी किताब में कवर फोटो पर पीएम मोदी की तस्वीर थी, राहुल गांधी की नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओरिजनल फोटो में किताब का जो नाम लिखा है, वो गूगल पर सर्च करने से हमें ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर ये किताब भी मिली.

हालांकि, वायरल फोटो में जो किताब का शीर्षक दिख रहा है, जिसमें राहुल गांधी की कवर फोटो है, उस नाम की कोई किताब हमें ऑनलाइन नहीं मिली.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें 18 सितंबर 2022 की दैनिक भास्कर की रिपोर्ट भी मिली, जिससे पता चला कि स्मृति ईरानी MODI@20 किताब के हिंदी संस्करण के विमोचन के लिए पहुंची थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साफ है कि स्मृति ईरानी की एडिटेड फोटो शेयर कर ये गलत दावा किया जा रहा है कि वो कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रभावित होकर उनके संबंध में लिखी किताब पढ़ रही हैं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×