ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन आर्मी का नहीं है युद्ध कला का प्रदर्शन करते जवानों का ये वीडियो

वीडियो 2017 में साउथ कोरिया में मनाए गए 69वें आर्म्ड फोर्सेज डे के सेलीब्रेशन का है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर आर्मी ड्रेस में हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट कर अपनी फाइटिंग स्किल दिखाते जवानों का एक वीडियो शेयर हो रहा है. वीडियो में दिख रहे लोगों का चेहरा पेंट किया हुआ है, जो आपस में लड़ते दिख रहे हैं. वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि वीडियो में इंडियन आर्मी (Indian Army) के जवान हैं.

हालांकि, हमने पाया कि वीडियो इंडियन आर्मी का नहीं, बल्कि साउथ कोरियन आर्म्ड फोर्सेज का है. वीडियो 2017 में देश के 69वें आर्म्ड फोर्सेज सेलीब्रेशन का है, जहां सैनिकों ने अपनी फाइटिंग स्किल का प्रदर्शन किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि इसमें इंडियन आर्मी को देखा जा सकता है.

ऐसे ही और पोस्ट के आर्काइव देखने के लिए यहां और यहां क्लिक करें.

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर, हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

रशियन सर्च इंजन Yandex पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वीडियो का एक स्क्रीनशॉट मिला, जिसमें टेक्स्ट और एक लोगो दिख रहा है.

गूगल लेंस का इस्तेमाल कर फोटो में बाईं ओर ऊपर दिख रहे लोगो को स्कैन किया. इसमें कोरियन भाषा का इस्तेमाल किया गया था, जिसका हिंदी अनुवाद 'आर्म्ड फोर्सेज डे की 69वीं वर्षगांठ' है.

यहां से क्लू लेकर, हमने इस इवेंट से जुड़े और भी वीडियोज ढूंढे. हमें 28 सितंबर 2017 का इस इवेंट से जुड़ा पूरा वीडियो मिला. ये वीडियो साउथ कोरियन न्यूज पोर्टल Arirang News के वेरिफाइड यूट्यूब हैंडल पर अपलोड किया गया था.

इस वीडियो के 1 घंटे 38वें मिनट पर वायरल वीडियो जैसे विजुअल देखे जा सकते हैं.

(नोट: सभी तीनों तस्वीरें देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें)

  • दोनों वीडियो में रेड जैकेट वाला शख्स देखा जा सकता है

    (सोर्स: फेसबुक/यूट्यूब/Altered by The Quint)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने पाया कि वायरल वीडियो में ओरिजिनल वीडियो की तरह लगातार विजुअल नहीं दिखाए जा रहे, बल्कि सेलीब्रेशन के दौरान फाइटिंग वाले प्रदर्शन के अलग-अलग हिस्सों को एक साथ जोड़ा गया है.

Al Jazeera के मुताबिक, साउथ कोरिया हर साल 1 अक्टूबर को आर्म्ड फोर्सेज डे मनाता है. क्योंकि इसी दिन 1950 कोरियन युद्ध के दौरान नॉर्थ कोरियन हमले के खिलाफ बॉर्डर में सेना ने सफलता हासिल की थी.

हालांकि, ये 2017 ये सेलीब्रेशन डे पहले मनाया गया था, क्योंकि उस साल लूनर हार्वेस्ट फेस्टिवल 1 अक्टूबर को पड़ा था.

आप 2017 में मनाए गए साउथ कोरिया के 69वें आर्म्ड फोर्सेज डे सेलीब्रेशन का पूरा वीडियो यहां देख सकते हैं.

मतलब साफ है वीडियो में दिखने वाले जवान इंडियन आर्मी से नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×