ADVERTISEMENTREMOVE AD

लव जिहाद में फंसा हिंदू महिलाओं को सीरिया में बेचने के दावे का सच

क्या हिंदू महिलाओं की सीरिया में लगाई गई नीलामी?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दावा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि हिंदू महिलाओं को 'लव जिहाद' में फंसा सीरिया ले जाकर बेचा जा रहा है. इस वायरल वीडियो में बुर्का पहनी महिलाएं घुटने के बल सड़क पर बैठी दिख रही हैं हैं और उन्हें चेन से बांधा हुआ है. वीडियो में पुरुष महिलाओं की बोली लगाते हुए देखे जा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ഇന്ത്യയിൽ നിന്നും മത തീവ്രവാദികളായ ലൗ ജീഹാദികളുടെ പിടിയിലായ ഹിന്ദു ക്രീസ്തൻ പെൺക്കുട്ടികളെ സിറിയായിൽ പെതുസ്ഥലത്ത് വെച്ച്...

Posted by Subash Chandran on Saturday, May 11, 2019

वीडियो के साथ मलयालम में एक कैप्शन लिखा हुआ है. कैप्शन में लिखा है, 'भारतीय हिंदू, ईसाई लड़कियों को लव जिहाद वाले धार्मिक आतंकवादी फंसा कर सीरिया में नीलाम कर रहे हैं. वो इन हिंदू, ईसाई लड़कियों के साथ प्यार करने और उन्हें सीरिया ले जाने का नाटक क्यों करते हैं? एक 29 वर्षीय ईसाई लड़की की कीमत 50 डॉलर है, 15 साल की हिंदू लड़की की कीमत 300 डॉलर है. इसके बाद वो इसे यूट्यूब पर भी प्रमोट करते हैं. इतना सबूत होने के बावजूद भी, हमारी बहनें कैसे इन आतंकवादियों के चंगुल में फंस जाती हैं? सोचने का समय आ गया है...'

इस वीडियो को फेसबुक पर काफी शेयर किया जा रहा है.

इस वीडियो को लेकर एक शिकायत क्विंट को वॉट्सऐप हेल्पलाइन पर भी मिली.

सच या झूठ?

ये वीडियो सीरिया का नहीं है, और न ही ये सेक्स स्लेव की नीलामी का वीडियो है. ये वीडियो असल में लंदन का है.

हमने जांच में क्या पाया?

वीडियो में एक फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि ये वीडियो साल 2014 में लंदन में हुए एक विरोध प्रदर्शन का है.

हफिंग्टन पोस्ट के मुताबिक, कुछ कुर्दिश लोगों ने सीरिया और इराक में IS के महिलाओं को स्लेव बनाने की घिनौनी करतूत को दिखाने के लिए ऐसा विरोध प्रदर्शन किया था. ये सब नाटकीय था.

न्यूजवीक से बात करते हुए एक प्रदर्शनकारी ने बताया था, 'इस विरोध प्रदर्शन का मकसद सीरिया और इराक में ISIS की करतूतों को दिखाना था. हम बस ये दिखाना चाहते थे कि ऐसा लंदन में भी हो सकता है.'

ब्रिटेन की राजनीतिक पार्टी ब्रिटेन फर्स्ट ने 2016 में अपने फेसबुक पेज पर इस वीडियो को गुमराह करने वाले कैप्शन के साथ शेयर किया था. पार्टी ने कैप्शन में लिखा था, 'लंदन के मुसलमान हमारी राजधानी की सड़कों पर महिलाओं की नीलामी करते हुए'. इस वीडियो का पर्दाफाश Snopes ने किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×