ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुबई के BAPS मंदिर में बारिश अचानक नहीं हुई, मौसम विभाग की चेतावनी थी

ये दावा गलत है कि जहां हिंदू मंदिर बना वहां पहले कभी बारिश नहीं हुई थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर दुबई (UAE) में बने नए BAPS हिंदू मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

दावा : किया जा रहा है कि जहां मंदिर है वो रेगिस्तानी इलाका है, इसलिए वहां पहले कभी बारिश नहीं होती थी. पर मंदिर में अचानक उद्घाटन से ठीक पहले अचानक बारिश होने लगी.

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ? : वायरल पोस्ट में किया जा रहा ये दावा सच नहीं है कि BAPS हिंदू मंदिर में बारिश होने के बाद दुबई के प्रशासन ने हैरानी जाहिर की है. ना ही ये सच है कि मंदिर बनने से पहले वहां कभी बारिश हुई ही नहीं. हाल में जो बारिश हो रही है उसको लेकर पहले ही दुबई का मौसम विभाग अलर्ट जारी कर चुका है.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने दुबई में बने नए BAPS हिंदू मंदिर के उद्घाटन से पहले हुई बारिश के दावों का सच जानने के लिए रिपोर्ट्स सर्च कीं.

मंदिर के उद्घाटन से पहले हिंदुस्तान टाइम्स पर छपी रिपोर्ट हमें मिली, जिसमें बताया गया है कि UAE के प्रशासन ने पीएम मोदी के दौरे से पहले भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते BAPS मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को भी घटाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंदिर का उद्घाटन 14 फरवरी को हुआ. 12 फरवरी को UAE के मंत्रालय ने X पोस्ट में निजी कंपनियों को मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए काम में बदलाव करने की सलाह दी थी.

दुबई के मीडिया ने मौसम के अलर्ट को रिपोर्ट किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले कभी बारिश नहीं हुई ? : ये दावा भी सच नहीं है कि जहां BAPS हिंदू मंदिर बना, वहां पहले कभी बारिश नहीं होती थी. पिछले सालों की कई मीडिया रिपोर्ट्स में देखा जा सकता है कि अबू धाबी में पहले भी भारी बारिश होती रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा सच नहीं है कि दुबई के अबू धाबी में हिंदू मंदिर के उद्घाटन के वक्त अचानक बारिश हुई और उससे पहले वहां कभी बारिश नहीं होती थी.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×