(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पुतिन की सनक से लाखों मरे,ईरान में औरतें सड़क पर...11 खबरों से 2022 सरगर्म|Photo
Year Ender 2022: International स्तर पर हुईं ऐसी 11 घटनाएं जिन्होंने लोगों में कौतूहल बनाए रखा.
Top International News Of 2022: साल 2022 खत्म होने वाला है और एक नया साल दस्तक देने को है. अब पीछे मुड़कर जब 2022 को देखते हैं तो लगता है कि वैश्विक स्तर पर यह सही अर्थों में उठा-पटक वाला था. तीसरे विश्वयुद्ध की आहट, अपने हक के लिए रूढ़िवादी देशों में आवाज उठाती महिलाएं, तख्तापलट, आर्थिक संकट में डूबते देश और न जाने क्या क्या. यह साल दुनिया को अच्छे, बुरे और सहमा देने वाले घटनाओं के साथ हमें चौंका देने से नहीं थका.
हम लेकर आए है 2022 में वैश्विक स्तर पर हुईं ऐसी घटनाएं और डेवलपमेंट जिन्होंने दुनिया में खूब सुर्खियां बटोरीं और लोगों में कौतूहल बनाए रखा.
Russia-Ukraine War- पुतिन के एक फैसले से जब पैदा हुआ तीसरे वर्ल्डवॉर का डर
अमेरिकी स्पीकर के ताइवान दौरे से जब भड़का चीन
ईरान से अफगानिस्तान तक,अपने हक के लिए सड़क पर आईं औरतें
कोरोना धीमा पड़ा और फिर बढ़ा दी रफ्तार
कोरोना के बाद मंकीपॉक्स से सहमी दुनिया
दुनिया की आबादी 8 अरब के पार
श्रीलंका को आर्थिक संकट ने राजनीतिक अस्थिरता में धकेला
ब्रिटेन को पहली बार मिला गैर-श्वेत प्रधानमंत्री,महारानी की हुई मौत
इमरान खान की जगह शाहबाज बने पाकिस्तान के 'वजीर-ए-आजम'
जापान के पूर्व PM शिंजो आबे की हत्या