ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान: मोर्टार माइन विस्फोट में 3 बच्चों की मौत, 2 घायल

पिछले सप्ताह अफगानिस्तान के पूर्वी लोगार प्रांत में इसी तरह के एक विस्फोट में तीन बच्चों की मौत हो गई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान (Afghanistan) के पूर्वी वर्दक प्रांत में एक मोर्टार माइन के फटने से तीन बच्चों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। प्रांतीय सरकार ने यहां एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में शनिवार को कहा गया कि सैयदाबाद जिले में शुक्रवार को बच्चों का एक समूह खिलौने जैसे उपकरण के साथ खेल रहा था, तभी अचानक विस्फोट हो गया, जिससे तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह अफगानिस्तान के पूर्वी लोगार प्रांत में इसी तरह के एक विस्फोट में तीन बच्चों की मौत हो गई थी।

अफगानिस्तान कथित तौर पर दुनिया के सबसे अधिक खदान-दूषित देशों में से एक है, क्योंकि पिछले चार दशकों के युद्धों और नागरिक संघर्षो से बचे बिना विस्फोट वाले उपकरणों के विस्फोटों के कारण हर महीने दर्जनों लोग मारे जाते हैं और ज्यादातर बच्चे मारे जाते हैं।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×