ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंजामिन नेतन्याहू को फिर नहीं मिला बहुमत, लगातार तीसरी बार चुनाव

बेंजामिन नेतन्याहू पिछले कई बार के चुनाव में बहुमत हासिल नहीं कर पा रहे 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू संसद में बहुमत से एक बार फिर थोड़े दूर रह गए हैं. गुरुवार को अंतिम परिणाम में इसकी पुष्टि हुई है. लिकुड पार्टी 36 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि इसकी विपक्षी ब्लू एंड व्हाइट पार्टी को 33 सीट मिलीं. नेतन्याहू अपने छोटे सहयोगी दलों के साथ कुल मिलाकर 58 सीटें ही जीत पाए, जबकि बहुमत के लिए 61 सीटों पर जीत जरूरी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजराइल में सरकार बनाने को लेकर पिछले एक साल में कई बार कोशिशें हो चुकी हैं. लेकिन हर बार कुछ ऐसे नतीजे सामने आते हैं, जिनसे किसी भी पार्टी की सरकार नहीं बन पाती है.

सोमवार को हुआ चुनाव एक साल से कम समय के भीतर देश का तीसरा चुनाव था. निर्वाचन आयोग ने कहा कि उसका परिणाम पूरा हो चुका है, लेकिन यह आधिकारिक नहीं है. लेकिन इन्हीं परिणामों को अब अंतिम माना जा रहा है.

इसने कहा कि कई चुनाव केंद्रों पर संभावित गड़बड़ी की जांच की जा रही है और 10 मार्च को राष्ट्रपति को सौंपे जाने तक परिणाम आधिकारिक नहीं माना जाएगा.

नेतन्याहू ने कहा था- तीसरी बार नहीं चाहता चुनाव

इससे पहले इजरायल मे जो नतीजे आए थे उनमें भी नेतन्याहू को बहुमत हासिल नहीं हुआ था. जिसके बाद उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बेनी गैंट्ज से अपील की थी कि वो उनके साथ मिलकर सरकार बनाने में मदद करें. उन्होंने कहा था कि वो तीसरा चुनाव नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा था,

“चुनाव के दौरान मैंने लोगों से अपील की थी कि एक स्थिर सरकार बनाने में मदद करें. लेकिन दुख की बात है कि चुनाव के नतीजे बता रहे हैं कि ये मुमकिन नहीं है. राइट विंग गठबंधन बनाने में नाकाम रही, इसीलिए ये हालात बने.”

बता दें कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के 3 मामलों में आरोप तय किए हैं. इससे इजराइल राजनीतिक व्यवस्था को एक बड़ा झटका लगा. किसी इजराइली प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान उस पर आपराधिक आरोप लगने की यह पहली घटना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×