इराक (Iraq) की राजधानी बगदाद (Baghdad) में शिया धर्मगुरु मुक्तादा अल-सदर (Muqatad Al Sadr) ने कहा कि वह राजनीति छोड़ देंगे. इस ऐलान के बाद उनके समर्थकों ने बवाल शुरू कर दिया. सुरक्षाबलों के साथ हुई झड़प में बगदाद में लगभग 20 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
इराक में राजनीतिक संकट के बीच नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है. देश बिना प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति के टल रहा है और इस बीच मुक्ताद अल सदर की घोषणा के बाद काफी बवाल हो गया है.
बगदाद के ग्रीन जोन में बमबार्डिंग हो गई. हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि इसके पीछे कौन है. एनडीटीवी ने सुरक्षा सूत्र के हवाले से बताया कि, सदर के समर्थकों ने ग्रीन जोन में बाहर से गोलियां चलाईं हैं.
इराक की राज्य समाचार एजेंसी आईएनए ने बाद में बताया कि मुक्ताद अल सदर ने हिंसा और हथियारों के उपयोग बंद होने तक भूख हड़ताल की घोषणा की है. उन्होंने पुलिस से अपने समर्थकों के खिलाफ हथियारों का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है.
ये पहली बार नहीं है जब अल-सदर ने राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा की हो. वे पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं. ग्रीन जोन में संसद में एक हफ्ते से धरना दे सदर के समर्थक रिपब्लिकन पैलेस में घुस गए जहां आमतौर पर कैबिनेट की बैठकें होती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)