इजरायल और हमास (Israel-Hamas War) के बीच जंग जारी है. बुधवार, 10 अप्रैल को गाजा शरणार्थी शिविर पर इजरायली हवाई हमले में हमास चीफ के परिवार के कई सदस्यों की मौत हो गई. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास नेता इस्माइल हानियेह ने दावा किया है कि उनके तीन बेटों और तीन पोतों की मौत हुई है. इस युद्ध की वजह से गाजा में अब तक 33,482 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इजरायल में 1,139 लोगों ने जान गंवाई है.
इजरायली हमले में हमास नेता के परिवारवालों की मौत
हमास नेता ने कहा कि उनके परिवार पर हमला इजरायल की "विफलता" का सबूत है. उन्होंने जोर देकर कहा कि हमास अपनी मांगों को वापस नहीं लेगा, जिसमें स्थायी युद्धविराम और विस्थापित फिलिस्तीनियों की उनके घरों में वापसी शामिल है.
"अगर वो सोचते हैं कि मेरे बच्चों को टारगेट करने से हमास को अपनी स्थिति बदलनी पड़ेगी, तो वे भ्रम में हैं."
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "मेरे बच्चों का खून फिलिस्तीनी लोगों के बच्चों के खून से अधिक कीमती नहीं है... फिलिस्तीन के सभी शहीद मेरे बच्चे हैं."
गाजा मीडिया कार्यालय के मुताबिक, ईद-उल-फितर के पहले दिन इजरायली लड़ाकू विमानों ने एक "सिविलियन गाड़ी" को निशाना बनाया, जिसमें हमास नेता इस्माइल हानियेह के बच्चे और पोते मारे गए हैं.
"हम अपने फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ इजरायल की ओर से हो रहे हमलों की कड़ी निंदा करते हैं. पिछले 24 घंटों में अलग-अलग अस्पतालों में 125 फिलिस्तीनियों के शव पहुंचे हैं."
हमास नेता इस्माइल हानियेह ने अल जजीरा को बताया कि ईद के मौके पर उनके बच्चे उत्तरी गाजा में शती शरणार्थी शिविर में रिश्तेदारों से मिलने गए थे, जब उन्हें निशाना बनाया गया.
हमास चीफ ने इसे इजरायल की क्रूरता बताया, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर उनके परिवारों और घरों को निशाना बनाया गया तो फिलिस्तीनी नेता पीछे नहीं हटेंगे.
यमन के हैती विद्रोही समूह ने हमास नेता के परिवार वालों की मौत पर दुख जताया है. हैती ने कहा कि "इस आक्रामक हमले" से जमीन पर इजरायली विफलता का पता चलता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)