मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति और संसद के मौजूदा स्पीकर मोहम्मद नशीद को 6 मई को उनके घर के पास हुए बम धमाके में चोट लगने की खबर है. मालदीव के युवा और समुदाय सशक्तिकरण मंत्री अहमद महलूफ ने कहा है कि वो अभी इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी पता करने की कोशिश कर रहे हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बम विस्फोट की घटना मालदीव के वक्त के मुताबिक रात करीब साढ़े 8 बजे की है.
वो अपने घर से निकल ही रहे थे. जब वो अपनी कार की तरफ बढ़े तो बम विस्फोट हुआ. वो जिस सड़क पर रहते हैं वो संकरी जगह है, इसलिए उन्हें अपनी कार तक पहुंचने के लिए थोड़ा पैदल चलना होता है. बताया गया है कि वहां पर कोई मोटरसाइकिल मौजूद थी जिसमें बम विस्फोट हुआ. वो अपने बॉडीगार्ड के साथ, जिसमें से एक को भी चोट लगी है.अहमद महलूफ, युवा और समुदाय सशक्तिकरण मंत्री, मालदीव
हमले में नशीद को आई गंभीर चोटें, लेकिन कोई बड़ी अंदरूनी चोट नहीं
राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, पूर्व राष्ट्रपति नशीद से मिलने मिलने हॉस्पिटल गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक नशीद को हमले में कई चोटें आई हैं. उनके एक हाथ पर गंभीर घाव है. लेकिन उनको अंदरूनी तौर पर कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमले के दौरान वहां खड़े हुए एक विदेशी को भी चोटें आई हैं.
मालदीव के विदेश मंत्री ने ट्वीट किया कि- हम स्पीकर और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं.
भारत ने जताई चिंता, जल्द रिकवरी की कामना
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति नशीद पर हुए हमले पर चिंता जाहिर की और उनके स्वास्थ्य में बेहतरी की कामना की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)