ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन में हवाई हमलों में अब होने वाली मौतों के लिए NATO जिम्मेदार- जेलेंस्की

Russia-Ukraine War: यूक्रेन को नो-फ्लाई जोन घोषित ना करने के लिए नाटो ने दी क्या वजह?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन को नो फ्लाई जोन ना घोषित करने के लिए नाटो की कड़ी निंदा की है. जेलेंस्की ने यहां तक कहा कि आगे यूक्रेन में जो भी लोग मारे जाएंगे, उनकी वजह नाटो होगा.

जेलेंस्की के मुताबिक, नो फ्लाई जोन ना घोषित होने की वजह से रूस को मजबूती मिलेगी, क्योंकि अब वहां से हवाई हमले तेज हो सकेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जेलेंस्की ने कहा, "आज से जो भी लोग मारे जाएंगे, उसकी वजह आप (नाटो) होंगे, क्योंकि आपकी कमजोरी, आपकी एकजुटता की कमी के चलते ऐसा हो रहा है. यूक्रेन को नो फ्लाइंग जोन घोषित ना कर, नाटो ने यूक्रेनी शहरों और गांवों पर बमबारी को हरी झंडी दी है.

नाटो ने नहीं मानी यूक्रेन की मांग

नाटो ने शुक्रवार को यूक्रेन की मांग को खारिज कर दिया था. नाटो ने ऐसा खुद को युद्ध में खींचे जाने से बचने के लिेए किया है, हालांकि आगे रूस पर और भी ज्यादा प्रतिबंध लगाए जाने की बात कही गई है.

नाटो के सेक्रेटरी जनरल जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने यूक्रेन की अपील को खारिज करते हुए कहा, "हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस युद्ध को यूक्रेन के आगे ना बढ़ने दें, क्योंकि इससे यह और भी ज्यादा घातक हो जाएगा. जिसमें ज्यादा इंसानों को दुख झेलना पड़ेगा."छ

स्टोल्टेनबर्ग ने यह बातें ब्रूसेल्स में कहीं.

पढ़ें ये भी: तीसरे देशों से आए कट्टरपंथी और भाड़े के सैनिक लड़ रहे हैं यूक्रेन में युद्ध- पुतिन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×