ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान को सता रहा भारत के हमले का डर, कहा- तैयार है पाकिस्तान सेना

भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी जारी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भारत से हमले का डर सता रहा है. अपने एक हालिया भाषण में इमरान ने कहा है कि पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने उन्हें आश्वस्त किया है कि 'अगर भारत आजाद कश्मीर (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) पर हमला करता है तो पाकिस्तानी सेना भारत के लिए (मुकाबले के लिए) तैयार है.'

इमरान ने पंजाब प्रांत स्थित पिंड दादन खान में अपनी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ की एक रैली में पाकिस्तान के अंदरूनी मामलों में भारत के दखलंदाजी करने वाली बातें कीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घबराए हैं इमरान

इमरान के भाषण से साफ था कि उन्हें डर है कि भारत अब पाकिस्तान को सबक सिखाने का मौका नहीं छोड़ेगा.

इमरान ने भारत के नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का जिक्र करते हुए कहा

मैं आपको बता रहा हूं, वह (भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) इसका (भारत में हो रहे विरोध प्रदर्शनों का) इस्तेमाल आजाद कश्मीर (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) में ‘कुछ’ करने के लिए करेंगे. मैंने यही बात जनरल बाजवा से कही. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना भारत के लिए तैयार है.
इमरान खान, प्रधानमंत्री, पाकिस्तान

इमरान ने एक बार फिर भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी करते हुए उनकी तुलना हिटलर से की. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा

मैं चाहता हूं कि आप मेरी भविष्यवाणी सुनें. भारत के लोग मोदी के खिलाफ उठ खड़े होंगे. केवल मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू, सिख, ईसाई भी.
इमरान खान, प्रधानमंत्री, पाकिस्तान
0

CAA पर पहले भी बोले थे इमरान

इससे पहले स्विटजरलैंड के जेनेवा में आयोजित 'ग्लोबल फॉरम ऑफ रेफ्यूजी' में बोलते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत में एक नागरिकता कानून को लागू किया गया है, जिसकी वजह से भारत के लाखों मुसलमान को देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ेगा, इससे एक ऐसा शरणार्थी संकट पैदा होगा, जिसके आगे दुनिया के अन्य संकट छोटे लगेंगे.

उन्होंने ये भी कहा था कि शरणार्थी संकट की वजह से दक्षिण एशिया के दो परमाणु संपन्न देशों के बीच विवाद भी हो सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×