ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के पुलिस थाने में 'आत्मघाती हमला', 8 पुलिसकर्मी समेत 10 लोगों की मौत

Pakistan Bomb Attack: धमाका स्वात घाटी के कबाल पुलिस थाने में हुआ है जहां 20 लोग घायल भी हुए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान (Pakistan) के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार, 24 अप्रैल को एक पुलिस थाने पर हुए 'आत्मघाती हमले' (Suicide Attack) में आठ पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है और 20 से अधिक घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने इस जानकारी की पुष्टी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धमाका स्वात घाटी के कबाल पुलिस थाने में हुआ है. पुलिस स्टेशन परिसर में आतंकवाद निरोधी विभाग और एक मस्जिद भी है.

खैबर पख्तूनख्वा (केपी) के पुलिस महानिरीक्षक अख्तर हयात खान ने कहा कि सुरक्षा अधिकारी पूरे प्रांत में "हाई अलर्ट" पर थे.

हमले के तुरंत बीद किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन हाल के महीनों में पाकिस्तानी तालिबान ने सरकार के साथ संघर्ष विराम खत्म करने के बाद इसी तरह के हमलों का दावा किया है.

इससे पहले जियो न्यूज के मुताबिक, जिला पुलिस अधिकारी शफी उल्लाह गंडापुर (डीपीओ) ने कहा कि स्टेशन के अंदर दो विस्फोट हुए, जिससे इमारत को नुकसान पहुंचा है. पुलिस ने कहा कि कई लोग मलबे में दब गए हैं, जबकि घायलों को सैदु शरीफ टीचिंग अस्पताल ले जाया जा रहा है. इस बीच, आसपास के सभी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है. इमारत के ढहने के बाद बिजली भी गुल हो गई.

आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने विस्फोट की निंदा की और लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "आतंकवाद के इस संकट को जल्द ही जड़ से उखाड़ फेंका जाएगा."

रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि केपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मुहम्मद आजम खान ने भी विस्फोट की कड़ी निंदा की और संबंधित अधिकारियों को बचाव और राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

ताजा हमला ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान में आतंकवाद की घटनाएं बढ़ी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×