हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोप फ्रांसिस बोले- गर्भपात हत्या के समान, जो गर्भ गिराता है वो मर्डर करता है

पोप फ्रांसिस का कहना है कि गर्भपात हत्या के समान है जो गर्भ गिराता है वो हत्या करता है.

Published
पोप फ्रांसिस बोले- गर्भपात हत्या के समान, जो गर्भ गिराता है वो मर्डर करता है
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने गर्भपात (Abortion) को हत्या बताया है. उन्होंने कहा कि गर्भ धारण के करने के तुरंत बाद गर्भपात मतलब उसे मार डालने के समान है. साथ ही उन्होंने अमेरिका के कैथलिक बिशपों की आलोचना की और कहा कि उन्हें राजनीति करने से दूर रहना चाहिए.

स्लोवाकिया से लौटते वक्त पोप फ्रांसिस से उनके विचारों के बारे में पूछा कि अमेरिकी बिशपों का प्रस्ताव है कि बाइडेन जो कि एक कैथलिक हैं उन्हें ईसाई चर्च के समारोह में आने से रोक दिया जाना चाहिए, क्योंकि बाइडेन जो खुद गर्भपात के विरोध में हैं, लेकिन वो उन महिलाओं का समर्थन करते हैं जो गर्भपात के अधिकार के पक्ष में हैं.

हालांकि पोप ने कहा कि वो कभी भी किसी को भी ईसाई चर्च के समारोह में आने से नहीं रोकते. उन्होंने कहा कि "चर्च के समारोह में शामिल होना किसी उत्तम व्यक्ति के लिए इनाम नहीं है बल्कि यह तो एक तोहफा है. लेकिन गर्भपात हत्या के समान है जो गर्भ गिराता है वो हत्या करता है".
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोप का मानना है कि यह बहुत ही साफ बात है कि गर्भ धारण करने के तीन हफ्ते बाद उसके ऑर्गन बनना शुरू हो जाते हैं, यह एक मानव जीवन है और इसका सम्मान होना चाहिए.

"वैज्ञानिक दृष्टि से यह मानव का जीवन है. क्या किसी समस्या को हल करने के लिए इसे खत्म करना सही है? इसलिए चर्च इस मुद्दे पर इतना सख्त है, क्योंकि अगर यह इसे स्वीकार करता है, तो यह हत्या स्वीकारने के बराबर है".

दो दिन पहले ही बाइडेन प्रशासन ने आधिकारिक रूप से जज को इस तरह के कानून को रोकने के लिए कहा है जो गर्भपात की इजाजत देते हैं. वहीं विरोधियों का कहना है कि वह इसे भी कोर्ट में चुनौती देंगे.

रिपब्लिकन समर्थित उस तब गर्भपात के खिलाफ है जब गर्भ में दिल धड़कना शुरू हो जो कि गर्भ धारण करने के 6 हफ्ते बाद शुरू हो जाता है.

वहीं चर्च का कानून कहता है कि जो कैथलिक गर्भपात करता है वह खुद ही चर्च से बहिष्कृत हो जाता है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन कैथलिक राजनेताओं के लिए कोई स्पष्ट नीति नहीं है कि जब वो किसी पद पर होते हुए गर्भपात के अधिकार का समर्थन करते हैं, भले ही व्यक्तिगत रूप से वह गर्भपात का विरोध ही क्यों न करते हो.

अब अमेरिकी चर्च में यह विषय गंभीर वाद विवाद का विषय बन चुका है. जिस पर पोप का साफ मानना है कि किसी भी पादरी को इन वियषों पर राजनीतिक रूख नहीं लेना चाहिए.

दरअसल टेक्सस के इस कानून के मुताबिक गर्भ धारण करने के 6 हफ्तों के बाद अगर कोई गर्भपात कराता है, तो वह अपराध माना जायेगा. इसमें आरोपी और गर्भपात कराने वाले क्लीनिक और डॉक्टर-नर्सों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का प्रावधान भी है. साथ ही आरोप साबित होने पर आरोपियों को दस हजार डॉलर मुआवजा भी देना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×