ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का गुरुवार देर रात निधन हो गया. वह पिछले कुछ वक्त से बीमार थीं. क्वीन के निधन पर दुनिया भर के नेताओं ने शोक जताया है. उनके निधन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-
महामहिम महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय को हमारे समय के एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने अपने देश और लोगों को प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया. उनके निधन से दुखी हूं. इस दुखद घड़ी में मेरे विचार उनके परिवार और यूके के लोगों के साथ हैं.
संयुक्त राष्ट्र (UN) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि, "यूनाइटेड किंगडम की सबसे लंबे समय तक रहने वाली और सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली प्रमुख के रूप में, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की दुनिया भर में उनकी कृपा, गरिमा और समर्पण के लिए व्यापक रूप से प्रशंसा की गई थी."
उन्होंने आगे कहा कि, "रानी एलिजाबेथ द्वितीय संयुक्त राष्ट्र की एक अच्छी दोस्त थीं, और उन्होंने दो बार हमारे न्यूयॉर्क मुख्यालय का दौरा भी किया. उनकी प्रतिबद्धता और नेतृत्व को दुनिया लंबे समय तक याद रखेगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बयान में कहा कि, "दुनिया में निरंतर परिवर्तन होता है, वह ब्रिटेन की पीढ़ियों के लिए गर्व का स्रोत थीं, कई लोगों के लिए क्वीन के बिना उनके देश को जान पाना मुश्किल है. उनकी विरासत ब्रिटिश इतिहास के पन्नों में और हमारी दुनिया की कहानी में बहुत बड़ी होगी."
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने ब्रिटेन के नए राजा चार्ल्स को एक संदेश में कहा कि, महारानी ने विश्व के तमाम मंचों पर सम्मान और अधिकार का आनंद लिया. मैं इस कठिन, अपूर्णीय क्षति का सामना करने के लिए आपकी हिम्मत की कामना करता हूं. क्या मैं आपसे शाही परिवार के सदस्यों और ग्रेट ब्रिटेन के पूरे लोगों के प्रति सच्ची संवेदना और समर्थन देने के लिए कह सकता हूं."
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि, "कनाडा के सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बारे हमने सबसे भारी मन के साथ जाना. उनकी हमारे जीवन में एक उपस्थिति निरंतर थी - और कनाडाई लोगों के लिए उनकी सेवा हमेशा हमारे देश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगी."
पोप फ्रांसिस ने महारानी एलिजाबेथ के निधन पर बयान जारी करते हुए कहा कि, "मैं स्वेच्छा से उन सभी के साथ शामिल हूं, जो दिवंगत महारानी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने में और राष्ट्र और राष्ट्रमंडल की भलाई के लिए उनके जीवन को श्रद्धांजलि अर्पित करने में शोक व्यक्त कर रहे हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)