ADVERTISEMENTREMOVE AD

Queen Elizabeth II Funeral: महारानी के अंतिम संस्कार में कितना खर्च आएगा?

Queen Elizabeth II Funeral Cost: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार सोमवार, 19 सितंबर को होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्रिटेन में 10 दिनों के राष्ट्रीय शोक के बाद, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार सोमवार, 19 सितंबर को होगा. फ्यूनरल में शामिल होने के लिए भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दुनिया भर के लगभग 500 प्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति (Queen Elizabeth II funeral guests) लंदन में हैं. सवाल है कि महारानी के अंतिम संस्कार के इस पूरे विराट आयोजन में कुल कितना का खर्च आएगा और इसका भुगतान आखिर किसकी जेब से किया आएगा? चलिए इसका जवाब खोजने की कोशिश करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश सरकार ने अभी तक आधिकारिक रूप से यह खुलासा नहीं किया है कि सोमवार को होने जा रहे महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार में कितना खर्च आएगा. ब्रिटिश सरकार का कहना है कि "उचित समय में" इससे जुड़ीं जानकारियों को सार्वजनिक किया जायेगा.

हालांकि इसका कुछ अंदाजा मौजूदा ब्रिटेन में इससे पहले हुए आखिरी राजकीय अंतिम संस्कारों- 1965 में विंस्टन चर्चिल और 2002 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मां के औपचारिक अंतिम संस्कार- में हुए खर्च में मौजूदा महंगाई के स्तर को जोड़ कर लगाया जा रहा है.

हाउस ऑफ कॉमन्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2002 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मां के अंतिम संस्कार में चर्च से जुड़े रीति-रिवाज में सरकार के 825,000 पाउंड ($954,000) और सुरक्षा में 5 मिलियन डॉलर खर्च होने का अनुमान लगाया गया था. यहां तक कि 2011 में हुए प्रिंस विलियम और केट की शादी की सुरक्षा व्यवस्था में ही पुलिस 7.2 मिलियन डॉलर का खर्च आया था.

यह देखते हुए कि जब ब्रिटेन में उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतें पिछले चार दशकों में अपनी सबसे तेज गति से बढ़ रही हैं, महंगाई की दर लगभग 10 प्रतिशत है, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में होने वाला खर्च $5 मिलियन से तो बहुत अधिक ही होगा.

0

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार एक पूर्व शाही सुरक्षा अधिकारी ने अनुमान लगाया है कि केवल महारानी के अंतिम संस्कार की सुरक्षा में ही 7.5 मिलियन डॉलर से अधिक का खर्च आएगा. ब्रिटेन की फैक्ट चेक करने वाली साइट Full Fact के अनुसार पूरा खर्च 9 मिलियन डॉलर से अधिक का हो सकता है.

Queen Elizabeth II के अंतिम संस्कार का खर्च कौन उठाएगा ?

ब्रिटिश शाही परिवार द्वारा इसकी अभी पुष्टि नहीं की गई है कि Queen Elizabeth II के अंतिम संस्कार के लिए भुगतान कौन करेगा. ब्रिटेन में हुए आखिरी राजकीय अंतिम संस्कार- 1965 में विंस्टन चर्चिल- में पूरा खर्च सरकार ने उठाया था. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इसबार भी पूरा खर्च वहां की सरकार ही उठाएगी. यह भी ध्यान में रखने वाली बात है कि खर्च का बड़ा हिस्सा सुरक्षा व्यवस्था में जाता है और वह सरकार की जिम्मेदारी के दायरे में ही आता है, खासकर उस समय, जब दुनिया भर के लगभग 500 प्रतिनिधि और शाही परिवार के सदस्य लंदन में हों.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें