महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय (Queen Elizabeth) कोविड-19 पॉजिटिव हो गई हैं. बकिंघम पैलेस ने रविवार को इसकी जानकारी दी है. 95 साल की क्वीन को कोविड के हल्के लक्षण हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने क्वीन के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.
पैलेस की तरफ से बयान में कहा गया है कि क्वीन को चिकित्सा सहायता मिलती रहेगी और सभी गाइडलाइंस का पालन करेंगी.
95 साल की क्वीन एलिजाबेथ ने कोविड वैक्सीन का तीसरा डोज भी लग चुका है. इस महीने की शुरुआत में प्रिंस चार्ल्स दोबारा कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. ब्रिटिश मीडिया ने पैलेस के सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि चार्ल्स पॉजिटिव पाए जाने से कुछ दिन पहले महारानी को देखने गए थे.
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट किया मुझे यकीन है कि महामहिम महारानी जल्द ही कोविड से उबर जाएंगी और उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होगा.
बीबीसी की खबर के मुताबिक एलिजाबेथ के निवास विंडसर कैसल में कई लोग कोविड पॉजिटिव हैं. बताया जा रहा है कि प्रिंस चार्ल्स से मिलने के बाद, रानी ने यूके में दो नए राजदूतों के साथ एक बैठक में भाग लिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)