ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rishi Sunak: गूगल पर भारतीय मूल के नए ब्रिटिश पीएम की जाति सर्च कर रहे लोग

ऋषि सुनक किस राज्य से हैं, उनके ससुर कौन हैं- ये भी जानना चाह रहे इंटरनेट यूजर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे. उन्हें कंजर्वेटिव पार्टी का नेता चुन लिया गया है. सर ग्राहम ब्रैडी ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है. सुनक ब्रिटेन के पहले एशियाई मूल के प्रधानमंत्री होंगे. ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक की जैसी ही घोषणा हुई, उसके बाद इंटरनेट पर उनके बारे सर्च किया जाने लगा. जैसे कि वो किस जाति के हैं. वो कहां से आते हैं. उनके बारे में तमाम सर्च किया जा रहा. आइए जानते हैं कि ऋषि सुनक के बारे में इंटरनेट पर क्या सर्च किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषि सुनक के बारे में इंटरनेट पर क्या सर्च कर रहे लोग?

  • ऋषि सुनक कहां के मूलनिवासी हैं?

  • ऋषि सुनक की जाति क्या है?

  • क्या ऋषि सुनक गुजरात से हैं?

  • ऋषि सुनक के ससुर कौन हैं?

  • ऋषि सुनक की पत्नी कौन हैं?

  • ऋषि सुनक के माता-पिता कौन हैं?

  • ऋषि सुनक की राष्ट्रीयता क्या है?

  • ऋषि सुनक का इतिहास क्या है?

ऐसे तमाम वर्ड हैं, जो इस समय ऋषि सुनक को लेकर इंटरनेट पर तैर रहे हैं. इसमें लोग ऋषि सुनक की जाति तक पूछ रहे हैं. भारत में ऋषि सुनक जाति की जाति के बारे में जानने के लिए करीब 2 लाख लोगों ने सर्च किया. इससे पता चलता है कि भारत में जाति को लेकर लोगों की क्या मानसिकता है. इतना ही नहीं अगर कोई UPSC टॉप करता तब भी लोग उसकी जाति के बारे में सर्च करते हैं.

PM पद के एलान के बाद क्या बोले ऋषि सुनक?

प्रधानमंत्री पद के नाम के एलान के बाद सुनक ने पार्टी के नेताओं के सामने अपना पहला भाषण दिया. उन्होंने सबसे पहले लिज ट्रस को "देश और दुनिया की मुश्किल परिस्थितियों में उनके नेतृत्व" के लिए शुक्रिया कहा. सुनक ने कहा कि सांसदों के समर्थन से वो विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं जिस पार्टी से प्यार करता हूं, उसकी सेवा करना और अपने देश को कुछ वापस दे पाना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है. मैं वादा करता हूं कि मैं पूरी ईमानदारी और विनम्रता से सेवा करूंगा. मैं दिन रात ब्रितानी लोगों के लिए काम करता रहूंगा.

कौन हैं ऋषि सुनक?

  • ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 में हैंपशर के साउथहैम्टन में हुआ था.

  • सुनक के पिता एक डॉक्टर थे और माँ फार्मासिस्ट थीं.

  • सुनक के परिजन भारतीय मूल से हैं, वो पूर्वी अफ्रीका से ब्रिटेन आए थे.

  • उनकी पढ़ाई विंचेस्टर कॉलेज से हुई.

  • ऑक्सफोर्ड से उन्होंने दर्शन, राजनीति और अर्थशास्त्र से पढ़ाई की.

  • स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से MBA की पढ़ाई भी की.

  • राजनीति में दाखिल होने से पहले उन्होंने इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स में काम किया.

  • सुनक ने साल 2015 में 35 साल की उम्र में, पहली बार संसद का चुनाव जीता.

  • साल 2009 में उन्होंने अक्षता मूर्ति से शादी की.

  • ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की दो बेटिया हैं.

  • सुनक भारत के विख्यात उद्योगपति और इंफोसिस कंपनी के संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं.

  • सुनक 2018 से जुलाई 2019 तक आवास, समुदाय और स्थानीय सरकार मंत्रालय में संसदीय अवर सचिव थे.

  • बोरिस जॉनसन सरकार में सुनक वित्त मंत्री रह चुके हैं.

  • ऋषि सुनक सबसे कम उम्र (42 साल) के ब्रिटिश प्रधानमंत्री होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×