ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

Russia-Ukraine LIVE: मायकोलायिव शहर से रूसी सेना को खदेड़ा -यूक्रेन

यूक्रेन-रूस संकट से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शुक्रवार, 4 मार्च को यूक्रेन पर रूसी हमले को शुरू हुए 9 दिन हो गए. इससे पहले रूसी सेना ने गुरुवार को यूक्रेन भर में शहरी क्षेत्रों की घेराबंदी की, अपार्टमेंट इमारतों, फार्मेसियों और एक अस्पताल को निशाना बनाया. क्रेमलिन के आक्रामक ने दक्षिणी यूक्रेनी शहरों को घेर लिया और हजारों शरणार्थियों को पश्चिमी सीमाओं की ओर खदेड़ दिया.

अब तक दस लाख लोग देश छोड़कर भाग चुके हैं. बेलारूस में रूसी और यूक्रेनी वार्ता के दूसरे दौर ने युद्ध को समाप्त करने की दिशा में बहुत कम प्रगति की. लेकिन नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकलने का मौका देने के लिए गहन लड़ाई (intense war) के क्षेत्रों से "मानवीय गलियारे" स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की गयी.

यहां आप पढ़ें Russia-Ukraine War से जुड़ीं हर लेटेस्ट खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

10:24 PM , 04 Mar

मायकोलायिव शहर से रूसी सेना को वहां से खदेड़ा -यूक्रेन

मायकोलायिव शहर की क्षेत्रीय अधिकारियों ने बताया है कि शुक्रवार को यूक्रेन के मायकोलायिव शहर पर हमला करने के बाद रूसी सेना को वहां से खदेड़ दिया गया

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:11 PM , 04 Mar

'सभी रूसी मांगें' पूरी हुईं तो पुतिन यूक्रेन से वातचीत के लिए तैयार

क्रेमलिन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक टेलीफोन कॉल में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ से कहा है कि रूस यूक्रेन पर बातचीत के लिए तैयार है, अगर उसकी सभी मांगें पूरी होती हैं

7:45 PM , 04 Mar

UN ने रूस-यूक्रेन संकट पर न्यूयॉर्क में 11:30 बजे बुलाई एक आपातकालीन बैठक

रूसी सैनिकों द्वारा जापोरिज्जिया पर हमले के जवाब में आपातकालीन बैठक बुलाई गई है.इसमें अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के एक अधिकारी और संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी शामिल होंगे

7:15 PM , 04 Mar

नाटो के विदेश मंत्री यूक्रेन पर 'नो-फ्लाई जोन के लिए सहमत

स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि नाटो के विदेश मंत्रियों ने यूक्रेन पर "नो-फ्लाई जोन" पर चर्चा की, लेकिन सहमति व्यक्त की कि नाटो के विमानों को यूक्रेन के हवाई क्षेत्र में कमा नहीं करना चाहिए

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 04 Mar 2022, 7:43 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×