ADVERTISEMENTREMOVE AD

जापान के अगले PM फुमियो किशिदा कौन हैं, बैंकर के तौर पर कर चुके हैं काम

फुमियो किशिदा 2012 से 2017 तक जापान के विदेश मंत्री भी थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जापान (Japan) में सत्ताधारी पार्टी- लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (Liberal Democratic party) ने संसद में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद 29 सितंबर को फुमियो किशिदा को अपना नया नेता चुन लिया.

फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के अगले प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं. उन्हें 4 अक्टूबर को संसद में वोट के जरिये नए प्रीमियर के रूप में चुना जाएगा और फिर नवंबर तक होने वाले आम चुनावों में अपनी पार्टी का नेतृत्व करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आइये जानते हैं, कौन हैं फुमियो किशिदा ?

फुमियो किशिदा को एक नरम-उदारवादी राजनेता के रूप में जाना जाता है. किशिदा को पार्टी के भीतर अपने भविष्य के नेता के रूप में लंबे समय से देखा जा रहा था. यही कारण है कि अगले पीएम के रूप में उन्हें चुना गया है.

इससे पहले वो वह 2020 की पार्टी नेतृत्व की रेस में योशीहिदे सुगा से हार गए थे.

64 वर्षीय फुमियो किशिदा हिरोशिमा के एक राजनीतिक परिवार के वंशज रहे हैं और एलडीपी के नीति अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं. वो 2012 से 2017 तक जापान के विदेश मंत्री भी थे. वो एक उदारवादी विचार वाले गुट का नेतृत्व करते हैं, जिसमें चार पूर्व जापानी प्रधानमंत्री थे.

उन्होंने परमाणु हथियारों को खत्म करने के बारे में कहा है कि ये "मेरे जीवन का काम" है और 2016 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को ऐतिहासिक यात्रा पर हिरोशिमा लाने में मदद की.

अपने पिता और दादा के नक्शेकदम पर चलते हुए किशिदा ने 1993 में राजनीति में प्रवेश किया. इससे पहले एक बैंकर के रूप में काम कर चुके थे. वो हिरोशिमा कार्प बेसबॉल टीम के बड़े फैन हैं.

बेहतरीन बेसबॉल खिलाड़ी लेकिन लॉ में फेल

किशिदा स्कूल में एक उत्सुक बेसबॉल खिलाड़ी थे लेकिन टोक्यो यूनिवर्सिटी के लिए लॉ की प्रवेश परीक्षा पास करने में तीन बार फेल हुए. इसके बाद उन्होंने टोक्यो के ही एक प्रतिष्ठित निजी यूनिवर्सिटी वासेदा में पढ़ाई पूरी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वो तीन बच्चों के पिता हैं और अपने सुनने के कौशल का बखान किया है. वो कहते हैं कि जापान की जनता "उदारता की राजनीति" चाहती है.

उन्होंने वोटरों के लिए एक सुझाव पेटी में मैसेज लिख कर डालने का सिस्टम बनाया और उन घटनाओं के लिए एक नोटबुक ले गए हैं जिसमें उन्होंने जनता को अपने विचार लिखने के लिए कहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×