ADVERTISEMENT

Zakir Naik के वकील ने भारत आने की खबरों का किया खंडन

ओमान में जाकिर नाइक के दो कार्यक्रम 23 और 25 मार्च को आयोजित होने हैं

Published
Zakir Naik के वकील ने भारत आने की खबरों का किया खंडन
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

21 मार्च को देश के कई मीडिया संगठनों ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक (Zakir Naik) को ओमान (Oman) से भारत भेजा जा सकता है.

इस रिपोर्ट को छापने वाले कुछ संगठनों में रिपब्लिक टीवी (Republic T.V.), एबीपी न्यूज (ABP News), द वीक (The Week) और न्यूज 18 (News 18) शामिल हैं. हालांकि जब द क्विंट (The Quint) ने जाकिर नाइक के वकील मुबीन सोलकर (Mubin Solkar) से संपर्क किया तो उन्होंने इन खबरों को गलत बताया.

ADVERTISEMENT

टाइम्स ऑफ ओमान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें एक लेक्चर के लिए एंडोमेंट्स एंड रिलीजियस अफेयर्स मिनिस्ट्री (एमईआरए) द्वारा ओमान में आमंत्रित किया गया है. यह लेक्चर इफ्ता कार्यालय में डिपार्टमेंट ऑफ इन्ट्रोडियूजिंग इस्लाम एंड कल्चरल एक्सचेंज की मिनिस्ट्री द्वारा आयोजित किया जा रहा है. 23 मार्च को आयोजित होने वाले इस लेक्चर का विषय है - 'द होली कुरान इज ए ग्लोबल नेसेसिटी'.

2022 फुटबॉल विश्व कप के निमंत्रण के बाद, कई भारतीय समाचार चैनलों ने दावा किया था कि मेजबान देश को जाकिर नाइक को आमंत्रित करने के लिए नई दिल्ली को जवाब देने के लिए मजबूर किया गया था. हालांकि, नाइक बिना किसी बाधा के विश्व कप में पहुंच गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×