21 मार्च को देश के कई मीडिया संगठनों ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक (Zakir Naik) को ओमान (Oman) से भारत भेजा जा सकता है.
इस रिपोर्ट को छापने वाले कुछ संगठनों में रिपब्लिक टीवी (Republic T.V.), एबीपी न्यूज (ABP News), द वीक (The Week) और न्यूज 18 (News 18) शामिल हैं. हालांकि जब द क्विंट (The Quint) ने जाकिर नाइक के वकील मुबीन सोलकर (Mubin Solkar) से संपर्क किया तो उन्होंने इन खबरों को गलत बताया.
टाइम्स ऑफ ओमान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें एक लेक्चर के लिए एंडोमेंट्स एंड रिलीजियस अफेयर्स मिनिस्ट्री (एमईआरए) द्वारा ओमान में आमंत्रित किया गया है. यह लेक्चर इफ्ता कार्यालय में डिपार्टमेंट ऑफ इन्ट्रोडियूजिंग इस्लाम एंड कल्चरल एक्सचेंज की मिनिस्ट्री द्वारा आयोजित किया जा रहा है. 23 मार्च को आयोजित होने वाले इस लेक्चर का विषय है - 'द होली कुरान इज ए ग्लोबल नेसेसिटी'.
2022 फुटबॉल विश्व कप के निमंत्रण के बाद, कई भारतीय समाचार चैनलों ने दावा किया था कि मेजबान देश को जाकिर नाइक को आमंत्रित करने के लिए नई दिल्ली को जवाब देने के लिए मजबूर किया गया था. हालांकि, नाइक बिना किसी बाधा के विश्व कप में पहुंच गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)