ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूथ ओलम्पिक का अनुभव हमेशा आपके साथ रहेगा : बाक

यूथ ओलम्पिक का अनुभव हमेशा आपके साथ रहेगा : बाक

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्यूनस आयर्स, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने शनिवार को यूथ ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने आए 4000 एथलीटों का स्वागत करते हुए कहा कि इन खेलों का अनुभव जीवन भर उनके साथ रहेगा। यूथ ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह में बाक ने सभी एथलीटों को संबोधित करते हुए यह बात कही।

एथलीटों की नई पीढ़ी का यूथ ओलम्पिक खेलों में स्वागत करते हुए बाक ने कहा, "यह अनुभव जीवन भर आपके साथ रहेगा। हम सब यहां आपका जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। आप सभी असल में बदलाव लाने वाले खिलाड़ी हैं।"

बाक ने कहा, "हम जानते हैं कि यहां आने के लिए आप सभी एथलीटों ने कड़ी मेहनत की है और कठिन प्रतिस्पर्धा की है। जिस खेल से आपको प्यार है, उसमें आपने सर्वश्रेष्ठ दिया। इसीलिए, आप इन खेलों में शामिल होने के काबिल हैं।"़

आईओसी अध्यक्ष ने कहा, "हर एथलीट अलग होता है। हम सभी विश्व के विभिन्न हिस्सों से यहां आए हैं और हमारी संस्कृति अलग है। हालांकि, हम सब ओलम्पिक खेलों के मूल्यों-उत्कृष्टता, दोस्ती और सम्मान के कारण एक-समान हैं।"

तीसरे यूथ ओलम्पिक खेलों का शनिवार को उद्धाटन हुआ। इसके मुकाबले में रविवार से खेले जाएंगे। यूथ ओलम्पिक खेलों का आयोजन पहली बार यूरेशिया से बाहर हो रहा है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×