(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
IND vs ENG: 500 टेस्ट विकेट लेकर अश्विन ने रचा इतिहास, भारत के 445 रन पर इंग्लैंड का सधा जवाब
India vs England, 3rd Test: आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय और विश्व में नौवें गेंदबाज बन गए हैं.
India VS England 3rd Test: आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पहली पारी में इंग्लैंड का पहला विकेट लेते ही एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. अश्विन, जैक क्रॉली का विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय और विश्व में नौवें गेंदबाज बन गए. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 619 टेस्ट विकेट अनिल कुंबले ने लिए हैं.
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा और जडेजा के शतक और सरफराज खान के फिफ्टी की मदद से 445 रनों का एक बड़ा स्कोर बनाया. भारत ने दूसरे दिन 336/ 5 रनों से आगे खेलना शुरू किया. जहां ध्रुव जुरेल, अश्विन और बुमराह ने छोटी- छोटी महत्तवपूर्ण पारियां खेलते हुए भारत को 445 रनों तक पहुुंचाया. इसके बाद अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड ने तेज की शुरूआत करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए है.