ADVERTISEMENTREMOVE AD

तस्वीरों में | 2019 चुनावों से पहले RSS का सबसे बड़ा जमावड़ा

‘राष्ट्रोदय’ के जरिये संघ ने अपनी शक्ति नापी है या अगले आम चुनाव की नब्ज?

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

2019 के आम चुनाव से चंद महीने पहले संघ का समागम. नाम- राष्ट्रोदय यानी देश का उत्थान. जगह- पश्चिम उत्तर प्रदेश का मेरठ शहर. वही पश्चिम यूपी, जो पिछले कुछ दिनों के दौरान दलितों से जुड़ी सुर्खियों का गवाह रहा है. और, मंच से संघ प्रमुख मोहन भागवत का हिंदू-हिंदू, भाई-भाई का संदेश. मामला सिर्फ सामाजिक है या इसमें राजनीति दूरंदेशी भी है.

क्विंट की टीम ने रेगुलर कवरेज के साथ संघ के इस सबसे बड़े जमावड़े के अलग रंग तलाशने की कोशिश की. तो आप भी देखिए हमारे कैमरे में कैद हुए कार्यक्रम के कुछ जुदा लम्हे.

कैंप के लिए 3 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें करीब सवा दो लाख लोग 40 साल से कम उम्र के थे. इनमें करीब एक लाख छात्र थे. यानी युवाओं तक अपना संदेश पहुंचाने के नजरिए से ये संघ का बड़ा आयोजन था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

समागम में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 14 जिलों के स्वयंसेवकों ने शिरकत की. डोर-टू-डोर कैंपेन के जरिये सैंकड़ों लोगों पहली बार संघ के किसी कार्यक्रम में लाया गया.

0

दिनभर चले आयोजन में दोपहर होते-होते सूर्य देवता ने अपना रंग दिखाना शुरू किया. एक बजे के करीब तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस था. लोग पानी घर से भी लाए थे और मौके पर भी उन्हें पानी की बोतलें दी गईं. लेकिन लगता है गर्मी के सामने वो नाकाफी था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्वयंसेवकों ने अनुशासन का परिचय देते हुए मैदान में कूड़ा-करकट बिलकुल नहीं फैलाया. पानी की खाली बोतलें सलीके से समेट कर बाहर ले जाई जा रही थीं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरसंघचालक मोहन भागवत करीब 3 बजे मैदान में पहुंचे. 182 फीट चौड़े और 35 फीट ऊंचे मंच से मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि समागम में शक्ति का प्रदर्शन नहीं किया जा रहा, बल्कि उसे नापा जा रहा है.

भाषा, खानपान, निवास, स्थान, पंथ अलग हो सकते हैं, लेकिन हर हिंदू भाई है. समाज के हर व्यक्ति को गले लगाना होगा. जो भी व्यक्ति भारतीय पूर्वजों का वशंज है, वह हिंदू है.
मोहन भागवत, सरसंघचालक

भागवत ने कट्टरता को जायज ठहराते हुए कहा कि कट्टरता उदारता के लिए है. दुनिया भी अच्छी बातों को तभी मानती है, जब उसके पीछे कोई डंडा हो. हालांकि क्विंट से बात करते हुए युवा स्वयंसेवक आए दिन होने वाली कथित गोरक्षकों की कट्टरता के विरोध में दिखे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब सवाल यही है कि इस कार्यक्रम के बहाने संघ ने अपनी शक्ति नापी है या फिर 2019 के आम चुनाव की नब्ज?

ये भी पढ़ें : RSS और मोहन भागवत एक सेक्युलर भारतीय सेना से बहुत कुछ सीख सकते हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×