ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुलजार: साल के 365 दिनों के लिए, 365 कविताएं 

पॉडकास्ट में गुलजार अपनी किताब से मराठी, पंजाबी, और नार्थ-ईस्ट की भाषा से अनुवादित कविताएं पढ़ रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

होस्ट: खालिद मोहमद

प्रोड्यूसर: फबेहा सय्यद

म्यूजिक: बिग बैंग फज

अपनी किताब ‘अ पोअम अ डे’ में, संपूर्ण सिंह कालरा उर्फ गुलजार ने देश के आजाद होने के बाद से भारत की 34 भाषाओं में 279 कवियों ने जो कविताएं लिखी हैं, उन में से 365 कविताओं का चयन और अनुवाद किया है.

इस पॉडकास्ट में, सेलिब्रिटी फिल्म पत्रकार, खालिद मोहम्मद ने बात की गुलजार साहब से, जो अपनी इस किताब से तीन कविताएं पढ़ रहे हैं. ये कविताएं मराठी, पंजाबी, और नार्थ-ईस्ट की भाषा से अनुवादित हैं. गुलजार की इस किताब पर वो नौ सालों से काम कर रहे थे, और अब ये अपने दूसरे एडिशन में है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×