होस्ट, राईटर और साउंड डिजाइनर: फबेहा सय्यद
एडिटर: संतोष कुमार
म्यूजिक: बिग बैंग फज
आजादी, फ्रीडम, स्वतंत्रता - जबान चाहे कोई भी हो, जज्बा एक ही है. इस महामारी ने जिस तरह आज़ादी की क़द्र कराई है वो शायद हम अब उम्र भर न भूल पाएं. आज आलम ये है कि लॉकडाउन की पाबंदियां कम हो गई हैं फिर भी बाहर निकलने में डर लगता है. और फिर कैद जैसी हालत की खीझ और झुंझलाहट - जिन्होंने आजादी से पहले की बेड़ियां नहीं देखीं, उन्हें नए सिरे से इस माहमारी ने बता दिया है कि आज़ादी क्या शय है...ये महज एक जज़्बा नहीं है, बल्कि बहुत बड़ी उपलब्धि है.
आज किसी के पास घर में सारे साधन हैं, लेकिन वो आजाद नहीं है, क्योंकि उसे अपने दोस्तों से मिलने का मन करता है, उन्हें गले लगाने का मन करता है तो ये हो नहीं सकता. किसी को खाना बनाना नहीं आता और वो बाहर से मंगाने से भी डरता है. इनसे पैसे खर्च करने की आजादी छिन गई है. तो कुछ ऐसे हैं जिनके घर में अनाज का एक दाना नहीं है. लॉकडाउन हुआ, कंपनी बंद हुई, नौकरी गई और दो वक्त की रोटी के लाले पड़ गए. इनसे आजीविका कमाने की आजादी छिन गई है.आजादी कम होने की शिकायतें और भी कारणों से बढ़ी हैं. तो इस इंडीपेंडेंस डे स्पेशल पॉडकास्ट में हमने अलग-अलग वर्गों के लोगों से पूछा कि आज उनके लिए आजादी के क्या मायने हैं?
12वीं क्लास की छात्र जुहा
जुहा कहती हैं- मैं घर में रहने से आजादी चाहती हूँ, बोर हो गई हूं. स्कूल में क्लासेज की वैल्यू अब हो रही है क्यूंकि ऑनलाइन क्लासेज अरे नॉट फन. ऑनलाइन एग्जाम भी नहीं चाहिए क्यूंकि मैं तो मन्नत कर रही हूँ, लेकिन ये नहीं जानती कि मेरे दुसरे क्लासमेट भी इतने ही फेयर हैं.'
छात्रों के लिए आजादी के मायने
जो जुहा ने परेशानियां गिनवाई हैं, उनके अलावा देश भर के स्टूडेंट्स और भी कई बड़ी वजहों से जूझ रहे हैं. उनकी परेशानियों को परेशानी नहीं बल्कि ट्रेजेडी कहना ठीक रहेगा. कोरोना की वजह से जब सब कुछ ऑनलाइन चला गया तो स्कूल और कॉलेजेस की क्लासेज भी. शहरों तक के स्टूडेंट खराब इंटरनेट और लैपटॉप ना होने की शिकायत करते रहे, तो सोचिए गांव देहात या छोटे शहरों का क्या हाल होगा. खास कर तब जब इन स्टूडेंट्स के माँ बाप लॉकडाउन की वजह से अपनी नौकरियों से हाथ धो बैठे. जो पहले भी या तो बहुत कम तनख्वा कमाते थे.
मजदूर को कैसी स्वतंत्रता चाहिए?
मजदूरी मशक्कत करने वाली शाहिना घर-घर जाकर लोगों का काम करती हैं. कोरोना की वजह से लोगों ने बुलाना बंद किया, और जो इक्का दुक्का घरों ने लगाया हुआ है, वहां से जो कमाई अब आती है वो ना काफी रहती है. इन्ही से सुनिए इन्हे किस से आज़ादी चाहिए.
मुझे इस मुश्किल वक़्त से आजादी चाहिए, हम घर में बैठ जायँगे तो क्या खाएंगे. लॉकडाउन के दौरान मेरे बच्चे मुझे रोका करते थे लकिन मैं बहार जाकर काम करती थी, रोड पर एक चींटी का बच्चा भी नहीं होता था. उस वक़्त घरों के बहार से खाना लोगो के यहाँ से लाया करती थीशाहिना, मजदूर
शाहिना की बातों में जिस दर्द की तस्वीर खिंच रही है वो लॉकडाउन के समय पूरे देश ने देखी. पैदल, एक सूटकेस में पूरी गृहस्थी समेटे, बिना खाना-पानी शहरों से गांवों की ओर चला जा रहा प्रवासी मजदूरों का रेला... इस मंजर ने उस माइग्रेशन की याद दिला दी जो पार्टीशन के दौरान हुआ था.
स्वतंत्र पत्रकार के लिए आजादी का मतलब
इसी ह्यूमन ट्रेजेडी को कमरे में कैद करने निकले पत्रकारों का भी एक ऐसा वर्ग है, जिसने अगर ऐसे कहानियां दिखाईं तो उन पर केस लगाय गए. आज एक भारत में जब असहमति को अपराध बना दिया गया है, ऐसे में पत्रकार को आज कैसी आजादी चाहिए, ये सुनिए इंडिपेंडेंट जर्नलिस्ट सोनिया सरकार से.
इससे भी पहले मैं जानना चाहूंगी कि कि क्या पत्रकार आज़ाद रहना चाहते भी हैं या नहीं? अगर आप सवाल पूछेंगे तो जेल में डाल दिया जाता है. तो सवाल न पूछने वाले पत्रकारों ने ही सवाल पूछने की आजादी खुद ही जाने दी. पत्रकार जब तक सवाल न करे, तब तक वो अपना काम कैसे करेगा? सवाल करने की आजादी चाहिए.सोनिया सरकार, स्वतंत्र पत्रकार
हिंदी में काम करने वाले पत्रकार के लिए आजादी
द वायर और बीबीसी के साथ रिपोर्टिंग करने वाले महताब आलम का इस पर ये कहना है कि अंग्रेजी भाषा में काम करने वाले पत्रकारों केलिए आजादी फिर ज्यादा है बजाय उनके जो हिंदी या दूसरी भाषा में काम करते हैं.
ऐसा नहीं है कि पत्रकारों को कुछ भी लिखने की आजादी नहीं है, बिलकुल है. लेकिन कुछ ही पत्रकारों को है. मसलन उन्हें जो इंग्लिश में ही लिखते हैं. ज्यादातर केस भी नॉन इंग्लिश रिपोर्टर्स पर हुए हैं.महताब आलम
ISPIRIT के सीनियर फेलो के लिए आजादी के मायने
देश और समाज की सच्चाई एक और तरह से सामने लाई जाती है और वो रास्ता है आंकड़ों का. लेकिन आज एक आम शिकायत ये है कि इकनॉमी से लेकर बेरोजगारी तक पर विश्वसनीय डेटा नहीं मिलता. जब नंबर्स छुपा लिए जाएँ तो पॉलिसियां कैसे बन पाएंगी एक बेहतर भारत के बेहतर कल के लिए? इसी चीज को रेखांकित करके कह रहे हैं डाटा एक्सपर्ट और पालिसी थिंक टैंक ISPIRIT के सीनियर फेलो, तनुज भोजवान.
सबसे पहले तो सवाल पूछने की आजादी. जब तक सरकार हमें सही आंकड़े नहीं दिखाएंयगी तब तक हम कैसे पॉलिसी बना पाएंगे? और ऐसा न करने पर अगर हम सवाल पूछें तो हमें जवाब भी मिलने चाहिए, तभी हमारा देश और भी तरक्की कर सकता है.तनुज भोजवान, ISPIRIT के सीनियर फेलो
आजादी का जश्न हम सबको मुबारक. लेकिन वक्त बदला है और आजादी के मायने बदलने चाहिए. जश्न की वजह भी बदलनी चाहिए. कोरोना ने फिर याद दिलाया है देश को चाहिए बेहोश हेल्थ सिस्टम से आजादी, हमें चाहिए आर्थिक मंदी से आजादी, सीमा पर हमारे सैनिकों को अपने इलाके में पेट्रोल करने की आजादी चाहिए, देशवासियों को चाहिए बेरोजगारी-गरीबी से आजादी, लोकतांत्रिक संस्थाओं को चाहिए पूरी आजादी, देश के बहुरंगी रूप को निखरने और संवरने की आजादी.....
फिर दोगुने जोश हम सब कहेंगे...स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)