ADVERTISEMENTREMOVE AD

शांत दिखने वाले रहाणे ने T20 टीम से निकाले जाने पर दिया ये बयान

रहाणे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. रहाणे जो वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा, वो अब टी20 सीरीज में टीम के साथ नजर नहीं आएंगे लेकिन रहाणे इस बात से मायूस नहीं हैं. उनके मुताबिक वो टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स के फैसले का सम्मान करते हैं.

टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ने जो फैसला किया है मैं उसके सम्मान करता हूं. टीम में ज्यादा कंपटीशन है और इससे सभी को फायदा मिलता है. इससे आपको अपना बेस्ट देने में मदद मिलती है. जिसे भी टीम  में मौका मिलता है वो अच्छा करता है. मैं भी कंपटीशन को काफी एन्जॉय करता हूं
अजिंक्या रहाणे, क्रिकेटर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस सीधे हाथ के बेहद स्टाइलिश बल्लेबाज ने हाल ही में खत्म हुई 5 मैचों की वनडे सीरीज में 244 रन बनाए थे. रहाणे ने लगातार 4 हाफ सेंचुरी भी बनाईं और टीम इंडिया की सीरीज जीत में अहम योगदान दिया.

अपनी फॉर्म से खुश हूं: रहाणे

रहाणे ने कहा कि फिलहाल वो अपनी फॉर्म से बहुत खुश हैं.

हां, मैं खुश हूं. मुझे जो जिम्मेदारी और मौका मिला और जिस तरह से मुझे बल्लेबाजी करनी थी, मैंने की. निश्चित तौर पर वेस्टइंडीज से जो फॉर्म मैं लेकर आया था उसे मैंने यहां बरकरार रखा. मैंने लगातार 4 अर्धशतक जमाए हैं. 
अजिंक्या रहाणे, क्रिकेटर

रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा कि, “ मैं अपनी फिफ्टी को शतक में बदल सकता था. मेरे दिमाग में हमेशा टीम के लिए अच्छा खेलना था. मैंने रोहित के साथ तीन शतकीय साझेदारियां की और हमारा लक्ष्य टीम को अच्छी शुरुआत देना था. अगर भविष्य में मुझे मौका मिला तो अपनी फिफ्टी को शतक में बदलने की कोशिश करूंगा. टीम की परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए रहाणे ने कहा कि, “ हम सभी के लिए ये बहुत गर्व का पल है. हमारा लक्ष्य 2019 वर्ल्ड कप है और हम उस तरफ बढ़ रहे हैं. उसके लिए हमें सीरीज दर सीरीज और मैच दर मैच अच्छा खेलना होगा. हमारा लक्ष्य हर एक मैच और सीरीज को जीतना है और हम हमेशा अच्छा करने की कोशिश करते हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज शनिवार को शुुरू होगी. पहला मैच रांची में खेला जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×