ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरसः NBA का पूरा सीजन स्थगित, स्पेन में फुटबॉल लीग पर रोक

इटली की फुटबॉल लीग सीरी आ का सीजन पहले ही स्थगित किया जा चुका है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनियाभर में कोरोनावायरस के कारण खेल आयोजनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है. दुनिया में बास्केटबॉल की सबसे बड़ी लीग, अमेरिका की NBA का पूरा सीजन स्थगित कर दिया गया है. NBA क्लब यूटाह जैज के एक खिलाड़ी के कोरोनावायरस से पीड़ित पाए जाने के बाद नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) ने पूरा सीजन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. NBA ने बुधवार को ये फैसला लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनबीए ने एक बयान जारी करते हुए कहा,

“यूटाह जैज के एक खिलाड़ी के शुरुआती रिपोर्ट में कोरोनावायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है. इसे देखते हुए एहतियात के तौर पर पूरे सीजन को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. पीड़ित खिलाड़ी को ओकलाहोमा शहर में आइसोलेशन में रखा गया है.”

अमेरिका में कोरोनावायरस के अबतक 1,300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 39 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है.

ला लीगा 2 हफ्तों के लिए स्थगित

पूरे यूरोप में भी इस वायरस की जबरदस्त मार पड़ी है. इटली इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है, जबकि स्पेन में भी इसका असर हुआ है. देश में अबतक 2,200 से ज्यादा पॉजिटिव केस आए हैं और 55 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्पेन में बढ़ते असर को देखते हुए फुटबॉल लीग ‘ला लीगा’ अगले 2 हफ्तों के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं यूरोप के सबसे बड़े फुटबॉल क्लब में से एक स्पेन के ही रियाल मैड्रिड ने अपने सभी खिलाड़ियों को 15 दिनों के लिए घरों में ही रहने का आदेश दिया है.

चीन के बाद दुनिया में दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश इटली में सभी खेल आयोजन को पहले ही 3 अप्रैल तक रद्द किया जा चुका है. इटकी फुटबॉल लीग ‘सीरी आ’ (Series A) को भी अगले आदेश तक स्थगित किया जा चुका है.

फॉर्मुला वन पर भी पड़ा असर

इस बीच फॉर्मुला वन (F-1) रेसिंग पर भी कोरोनावायरस को प्रभाव पड़ ही गया. सीजन की पहली ग्रां प्री, ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री से मैक्लारेन टीम ने अपना नाम वापस ले लिया है.

10 टीमों वाले इस रेसिंग कम्पटीशन के नए सीजन की शुरुआत 14 मार्च से ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री के क्वालीफाइंग सेशन के साथ होनी है. हालांकि F-1 की प्रमुख टीमों में से एक मैक्लारेन ने अपनी टीम के एक सदस्य को इस वायरस से पीड़ित पाए जाने के बाद सीजन की पहली ग्रां प्री से नाम वापस ले लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×